Action In Chaibasa:पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस ने चाईबासा (Chaibasa) में माओवादी संगठन के दो मिलिसिमा कमांडर (Commander) और चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलि‍यों के पास से पांच डेटोनेटर व पांच जिलोटिन व मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. एसपी आशुतोष शेखर (Asutosh Shekhar) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार नक्सली समर्थकों में बोंज हेम्ब्रम, डुबराज हेंब्रम, तुरी देवगम, पालसिंह हेंब्रम, दामु कोड़ा व बीरसिंह उर्फ छोटा कोड़ा शामिल हैं.


दो नक्सलि‍यों पर पूर्व से दर्ज हैं मामले
एसपी ने बताया कि दामू कोड़ा व बीर सिंह उर्फ छोटा कोड़ा माओवादी संगठन में कमांडर हैं. रेंगड़ाहातु निवासी दामु के खिलाफ टोंटो थाने में तीन और छोटा कोड़ा पर दो नक्सलि‍यों पर पूर्व से मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि उन्‍हें सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी), नक्सली संगठन के कमांडर को विस्फोटक सामग्री पहुंचाने के लिए कुछ लोग जंगल में घूम रहे हैं. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया.


नाकाबंदी कर पकड़े गए नक्सली
एसपी ने बताया कि टीम के सदस्यों ने खूंटपानी के बारीपोखरी जाने वाली सडक पर नाकाबंदी कर तुम्बाहाका के बोंज हेम्ब्रम उर्फ किशुन हेम्ब्रम को दौड़ाकर पकड़ा. पकडे गये प्रतिबंधित संगठन के सदस्य के पास से पुलिस को लक्षित कर विस्फोट करने वाले आइईडी ब्लास्ट के लिए प्रयुक्त दो डेटोनेटर और दो जिलेटिन बरामद किए गए. उसकी निशानदेही पर इसके अन्य सहयोगी डुबराज हेम्ब्रम, तुरी देवगम, पालसिंह हेम्ब्रम को भी आइईडी ब्लास्ट के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले डेटोनेटर और जिलेटिन के साथ गिरफ्तार किया गया.


सड़क निर्माण में डाली थी बाधा
डेटोनेटर एवं जिलेटिन के साथ पकड़े गये चारों नक्सलियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओ) के सक्रिय सदस्य हैं. ये नक्सली संगठन के शीर्ष नेतृत्व या कमांडर के निर्देशानुसार उन्हें विस्फोटक सामग्री पहुंचाते हैं. एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई के क्रम में ही घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रेंगड़ाहातु में छापामारी कर माओवादी संगठन के मिलिसिमा कमाण्डर दामु कोड़ा उर्फ जुडु कोड़ा व बिरसिंह उर्फ छोटा कोड़ा को भी गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों टोंटो थाना अंतर्गत रेंगड़ाहातु के रहने वाले हैं. इन दोनों ने अपने-अपने स्वीकार किया कि ये 12 फरवरी 2023 को टोन्टों थाना क्षेत्र के चिरुईइकीर टोला में सड़क निर्माण में लगे वाहन को जलाने के मामले में शामिल थे.


पुलिस टीम से मुठभेड़ में रह चुके हैं शामिल
साथ ही पिछले साल जनवरी में तुम्बाहाका जंगल में एवं दिसम्बर में रेंगडाहातु के कोचाबाद जंगल में एवं 2021 के जून में रेंगड़ाहातु के सिमी लोहार गौरुवांग जंगल में पुलिस पार्टी के साथ हुई मुठभेड़ में दस्ते के सदस्यों के साथ शामिल थे. छापामारी दल में मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक, एएसआई रामकृष्ण मुर्मू, एएसआई दशरथ टुडू, एएसआई धीरेन्द्र कुमार सिंह, टोंटो थाना प्रभारी सागेन मुर्मू, टोंटो थाने के एएसआई भीम सिंह, एएसआई सुशांत मुर्मी और जैप- 09, सैट- 122 के सशस्त्र बल समेत जिला के सशस्त्र बल की टीम शामिल थी.


यह भी पढ़ें: Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन ने ग्रामीणों को दी नसीहत- 'अपना पैसा जमीन में गाड़ दो लेकिन बैंकों में मत रखो'