'मेरी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही हेमंत सोरेन सरकार', चंपाई सोरेन का बड़ा आरोप
Champai Soren News: चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी नियमों और प्रोटोकॉल को ताक पर रखते हुए उनकी सुरक्षा में लगे वाहन को वापस बुला लिया है.
Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अब बीजेपी के सिपाही की भूमिका निभा रहे है. चंपाई सोरेन ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी राजनीतिक जिंदगी झारखंड मुक्ति मोर्चा के नाम कर दी लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उनके सम्मान की कद्र नहीं की. वहीं अब चंपाई सोरेन ने हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाया, "राज्य सरकार ने सभी नियमों और प्रोटोकॉल को ताक पर रखते हुए उनकी सुरक्षा में लगे वाहन को वापस बुला लिया है. उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक पूर्व सीएम की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है."
'जनता लेगी बदला'
बीजेपी नेता चंपाई सोरेन सुरक्षा को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा जो राजनीतिक द्वेष निकाल रही है इनपर राज्य की जनता सब देख रही और समझ रही है जिसका बदला झारखंड की जनता वक्त आने पर जरूर लेगी. चंपाई ने आगे कहा कि झारखंड के लोग उनके अपने लोग है और उन्हें उनके बीच किसी भी प्रकार की सुरक्षा की जरूरत नहीं है. उनकी सुरक्षा अब जनता करेगी.
'जेएमएस से नहीं ली एक भी ईंट'
जब पूर्वी सीएम से जब सवाल किया गया कि अब झामुमो आप पर लगातार हमलावर है तो पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का कहना कि झारखंड मुक्ति मोर्चा उनकी पुरानी संस्था थी जहां से उन्होंने एक ईंट तक नहीं ली अब जिसे मेरे बारे में जो बोलना है बोले अगर उन्हें मेरे बारे में बोल कर संतोष मिलता है तो वे लोग खुश रहें.
बता दें कि इस साल अगस्त में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. उन्होंने झामुमो पर आरोप लगाया कि बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें कई कार्यकम में हिस्सा लेने से रोक दिया गया जिसके बाद उन्होंने वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें