Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस कभी भी झारखंड और यहां के आदिवासियों की हितैषी नहीं हो सकती हैं. उन्होंने राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने का भी दावा किया.


झारखंड के सरायकेला में एक सभा के दौरान पूर्व सीएम और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन ने कहा, "कांग्रेस कभी भी झारखंड की हितैषी नहीं रही है और वह कभी आदिवासियों और यहां के मूल निवासियों के लिए हितैषी नहीं हो सकती. इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि उनके साथ कोई भी जाएगा तो झारखंड का विकास नहीं होगा और यही वजह है कि हमने इस रास्ते का चुना.'' 






बीजेपी ने झारखंड के दर्द को समझा- चंपाई सोरेन


उन्होंने आगे कहा, ''झारखंड का विकास करना है, जंगली क्षेत्र में कई समस्याएं है, जिसका समाधान भारतीय जनता पार्टी (BJP) में रहकर ही निकाला जा सकता है. कांग्रेस ने कभी यहां के आंदोलन को सम्मान नहीं दिया. केंद्र में जब बीजेपी की सरकार बनी तो तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने झारखंड के आंदोलन को समझा, यहां के मूल निवासियों, आदिवासियों के दर्द को समझा और उन्होंने झारखंड का निर्माण करके दे दिया. ये कोई छिपी हुई बात नहीं है. 


'झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता'


चंपाई सोरेन ने झारखंड में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार बनाने का भी दावा किया. उन्होंने कहा, "आप सभी को हम विश्वास दिलाते हैं कि जिन समस्याओं से हमलोग घिरे हुए हैं, उसका समाधान किया जाएगा. प्रदेश में आनेवाले चुनाव में आप सभी बीजेपी को वोट देंगे और यहां भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी, इसे कोई रोक नहीं सकता है.''


बता दें कि झारखंड में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से अभी चुनाव की तारीखों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. 


ये भी पढ़ें: 'ये सरकार का घटियापन...', चंपाई सोरेन की सिक्योरिटी वापस लेने पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना