Champai Soren News: झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन (Champai) बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच दिल्ली पहुंच चुके हैं. इस बीच उन्होंने एयरपोर्ट पर उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अब वह जहां हैं वहीं हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह निजी काम से दिल्ली आए हैं.


समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक मीडिया से बातचीत में चंपई सोरेन ने कहा, ''अपने निजी काम से दिल्ली आए हैं. मेरी बेटी दिल्ली में रहती है इसलिए आए हैं. दिल्ली आना-जाना होता रहता है.'' बीजेपी जाने के सवाल पर कहा कि जहां हैं वहीं हैं. 






जब कोई कार्यक्रम नहीं है तो कैसे होगी मुलाकात - चंपई सोरेन
चंपई सोरेन ने कहा कि जिस तरह से मुझसे सवाल किए जा रहे हैं हम उसमें क्या कहेंगे. हमने कह दिया कि निजी काम से आए हैं. हमारी किसी से मुलाकात नहीं है. जब हमारा कोई कार्यक्रम बनेगा तभी तो मुलाकात होगी. अभी तो कोलकाता से आए ही हैं. चंपई सोरेन ने जेएमएम छोड़ने के सवाल पर सस्पेंस बरकरार रखा है. उन्होंने ऐसा ही जवाब कल रांची में भी दिया था. 


ताजा घटनाक्रम किस ओऱ कर रहा है इशारा?
चंपई सोरेन भले ही कुछ साफ कहने को तैयार ना हों लेकिन जिस तरह के घटनाक्रम सामने आ रहे हैं वह कुछ और ही इशारा कर रहे हैं. उधर, खबर है कि उनके पैतृक गांव के आसपास से जेएमएम का झंडा हटा दिया गया है. साथ ही मेहुलडीह स्थित जेएमएम कार्यालय और बाजार में भी पार्टी का झंडा नजर नहीं आ रहा है. चंपई को सीएम पद से हटाए जाने पर उनके हेमंत सोरेन से मतभेद की खबरें आ रही थीं. चंपई अपना पोस्टर हटाए जाने से भी नाराज थे. 


ये भी पढे़ं- झारखंड के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए जाने पर बोले राजेश ठाकुर, 'मैंने कुछ फैसले लिए जो...'