Champai Soren Resigns: चंपई सोरेन ने सीएम पद से बुधवार (3 जुलाई) को इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है. हमने नेतृत्व परिवर्तन किया था. हेमंत सोरेन के आने के बाद हमारे गठबंधन ने उन्हें एक बार फिर नेता चुना. मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गठंबधन के फैसले के मुताबिक हमने अपना काम किया.


पत्रकारों से बातचीत के दौरान चंपई सोरेन ने कहा, "हमारे गठबंधन की बात है. पिछले दिनों हम लोगों ने नेतृत्व परिवर्तन किया था. मुझे दायित्व मिला. राजनीतिक घटनाक्रम सभी ने देखा. अब हेमंत सोरेन आए तो गठबंधन में हमने फिर से फैसला लिया. हमने और गठबंधन ने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना है और मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. गठबंधन में जो निर्णय लिया गया है उसके तहत ही हमने काम किया है." वहीं चंपई सोरेन के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी बात चंपई सोरेन ने क्लियर कर दी हैं और जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप सबके सामने सभी चीजों को रखा जाएगा.


दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया.


 






वहीं इससे पहले, सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने यहां चंपई सोरेन के आवास पर एक बैठक में सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक दल का नेता चुना.


चंपई सोरेन ने राजभवन से बाहर आने के बाद कहा, "मैंने झामुमो नीत गठबंधन के फैसले के अनुसार इस्तीफा दे दिया है. हमारा गठबंधन मजबूत है. सभी जानते हैं कि हेमंत सोरेन के साथ क्या हुआ था. गठबंधन सहयोगियों ने मुझे जिम्मेदारी दी थी. अब, गठबंधन ने हेमंत सोरेन जी के पक्ष में फैसला किया है."


कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाई कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी के लगभग पांच महीने बाद 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था. हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को अपनी गिरफ्तारी से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.


ये भी पढ़ें


चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिए कितने दिन तक रहे CM?