BJP में शामिल होंगे झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन? JMM के ये विधायक भी जाएंगे साथ
Champai Soren News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और बीजेपी की बातचीत चल रही है. इसी बीच आज सोरेन दिल्ली पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक यहां उनकी मुलाकात अमित शाह और जेपी नड्डा से हो सकती है.
![BJP में शामिल होंगे झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन? JMM के ये विधायक भी जाएंगे साथ Champai Soren Former Jharkhand Chief Minister reached Delhi Can Join BJP meeting with Amit Shah JP Nadda JMM BJP में शामिल होंगे झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन? JMM के ये विधायक भी जाएंगे साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/361e40c64778e19e310407aa1b5517ea1723900340146957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Champai Soren News: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले यहां बड़ी सियासी हलचल देखने को मिल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) आज (18 अगस्त) कोलकाता से दिल्ली पहुंचने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक चंपई सोरेन और बीजेपी की बातचीत चल रही है. चंपई के संपर्क में जेएमएम के समीर मोहंती, लोबिन हेम्ब्रम और राम दास सोरेन ये तीनों विधायक हैं जिनके साथ चंपई सोरेन बीजेपी में जा सकते हैं.
चंपई सोरेन ने शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची में पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कहा था कि वह जहां थे वहीं पर हैं. उन्होंने इस पर कोई साफ जवाब नहीं दिया था लेकिन रविवार सुबह वह दिल्ली पहुंचने वाले हैं.
Former Jharkhand Chief Minister Champai Soren arrived in Kolkata late last night and checked into the Park Hotel. He met with BJP leaders late at night and is scheduled to depart for Delhi in the morning on Air India Flight 0769.
— IANS (@ians_india) August 18, 2024
In Delhi, he is expected to meet with senior BJP… pic.twitter.com/PGP35iF9lX
चंपई ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था, ''हम जहां है वहीं पर हैं. बाद में सबको बताएंगे. क्य़ा खबर फैल रहा है हमको नहीं पता है. किस जगह जा रहा है या नहीं जा रहा है, हमको नहीं पता.'' उधर, विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने चंपई सोरेन से मुलाकात की थी, क्या इस मुलाकात में बीजेपी में शामिल होने पर बात हुई? चंपई ने इसका जवाब देते हुए कहा था, ''लोबिन से वही बात हुई जो सामान्य तौर पर होती है. बीजेपी को लेकर कोई बात नहीं हुई है.''
सीएम पद से हटाने से चंपई खफा?
बता दें कि 31 जनवरी को जब हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था तो उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और कमान चंपई सोरेन को सौंपी गई थी लेकिन जून में जब हेमंत जमानत पर बाहर आए तो फिर सत्ता की कमान हेमंत ने अपने हाथ में ले ली. माना जा रहा है कि चंपई सोरेन इस फैसले से खुश नहीं हैं. उसके बाद से ही उनके जेएमएम का साथ छोड़ने की अटकलें चल रही हैं.
चंपई पर यह बोली थी बीजेपी
जेएमएम के नेताओं के संपर्क होने की बात पर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा था कि बीजेपी से किसी नेता ने संपर्क नहीं किया है. और चंपई सोरेन वरिष्ठ राजनेता हैं. उनके बारे में कोई बयान नहीं देना चाहता.
ये भी पढ़ें- झारखंड के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए जाने पर बोले राजेश ठाकुर, 'मैंने कुछ फैसले लिए जो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)