झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में किए गए भर्ती
Champai Soren News: झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन के करीबी सहयोगी ने बताया कि उन्हें चक्कर आने के बाद अस्पताल ले जाया गया. टाटा मेन हॉस्पिटल के जीएम डॉ. सुधीर राय ने उनके हेल्थ को लेकर जानकारी दी.
Champai Soren Hospitalised: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक ब्लड शुगर संबंधी परेशानियों के बाद उन्हें शनिवार (5 अक्टूबर) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी है. उन्हें शनिवार रात करीब नौ बजे जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के पूर्व सीएम के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि उनका ब्लड शुगर कम हो गया और उन्हें चक्कर आने लगा. टाटा मेन हॉस्पिटल के जीएम डॉ. सुधीर राय ने जानकारी देते हुए कहा, ''चंपाई सोरेन की हालत स्थिर है और सुधार हो रहा है. वहीं, चंपाई सोरेन ने खुद सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है.
स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों की वजह से आज वीर भूमि भोगनाडीह में आयोजित "मांझी परगना महासम्मेलन" में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहूंगा।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) October 6, 2024
डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई खास बात नहीं है। मैं शीघ्र पुर्णतः स्वस्थ होकर, आप सभी के बीच वापस आऊंगा।
जोहार ! pic.twitter.com/rUrCzCd7lK
मैं जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा- चंपाई सोरेन
उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए X पर लिखा, ''स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण मैं आज वीर भूमि भोगनाडीह में आयोजित 'मांझी परगना महासम्मेलन' में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होऊंगा. डॉक्टरों के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं है. मैं जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा और आप सभी के बीच वापस आऊंगा.
बता दें कि 67 वर्षीय चंपाई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में अनादर और अपमान का आरोप लगाते हुए अगस्त में बीजेपी में शामिल हो गए थे. हेमंत सोरेन के इस्तीफे और उसके बाद गिरफ्तारी के बाद उन्हें 2 फरवरी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. कथित जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. इस मामले में जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन फिर से सीएम की कुर्सी पर बैठ गए.
ये भी पढ़ें:
कल्पना सोरेन ने BJP की इस योजना को बताया 'चुनावी जुमला', कहा- उन्होंने देश भर में फॉर्म भरवाकर...