Jharkhand: पूर्व CM चंपई सोरने के BJP में जाने की अटकलें तेज, अब खुद बोले- 'मैं तो...'
Champai Soren News: हेमंत सोरेन के जेल से वापस आने के बाद चंपई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद से ही उनके नाराज होने की चर्चा सियासी गलियारों में उठती रही है.
Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य से पूर्व सीएम और जेएमएम नेता चंपई सोरेन के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हैं. चंपई सोरेन के बीजेपी के शीर्ष नेता के संपर्क में होने और उनसे मुलाकात के लिए दिल्ली जाने की चर्चा शुक्रवार को सियासी हलकों में रही. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने खुद जवाब दिया है.
चंपई सोरेने ने इस बारे में पूछे जाने पर मुस्कुराते हुए सिर्फ इतना कहा, "आप लोग ऐसा सवाल कर रहे हैं पर, हम तो आपके सामने हैं." हेमंत सोरेन के जेल से वापस आने के बाद चंपई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद से ही उनके नाराज होने की चर्चा उठती रही है.
बीजेपी के कई नेता कर रहे हैं चंपई सोरेन की प्रशंसा
हालांकि, हेमंत सोरेन ने उन्हें सरकार में मंत्री के रूप में शामिल होने पर राजी कर लिया था. चर्चा है कि बीजेपी की ओर से चंपई सोरेन से संपर्क साधा गया है. भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता सीएम के रूप में चंपई सोरेन के कार्यकाल की प्रशंसा कर रहे हैं.
हिमंता बिस्वा सरमा ने क्या कहा?
शुक्रवार को रांची आए झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "झामुमो-कांग्रेस की सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया. वैसे इस बीच कुछ महीने के लिए सीएम रहे चंपई सोरेन ने थोड़ा अच्छा काम किया. आज हेमंत सोरेन सरकार जिस मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की बात जोरशोर से कर रही है, वह योजना चंपई सोरेन ही लेकर आए थे."
उन्होंने यह भी कहा था, "आज यह सरकार इस योजना के कई पोस्टर लगा रही है, लेकिन उनमें कहीं भी चंपई सोरेन की फोटो नहीं है. हम मानते हैं कि चंपई सोरेन को उचित सम्मान मिलना चाहिए".इसके पहले भी कई BJP नेताओं ने कहा है कि चंपई सोरेन के साथ झामुमो में अन्याय हो रहा है. हेमंत सोरेन ने सीएम की कुर्सी से वरिष्ठ नेता को बेदखल कर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई है.
ये भी पढ़ें:
झारखंड के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! 35 हजार पदों पर अक्टूबर तक होगी भर्ती, CM सोरेन का ऐलान