Jharkhand Highlights: बसंत सोरेन बन सकते हैं डिप्टी सीएम, चंपई सोरेन के सामने असली चुनौती बरकरार?
Jharkhand Breaking News Highlights: झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन सरकार ने बहुमत साबित किया. वोटिंग के दौरान हेमंत सोरेन भी मौजूद थे. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, "बीजेपी के तमाम षड्यंत्र व साजिशों के बावजूद झारखंड में महागठबंधन सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने पर मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी तथा JMM कार्यकारी अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और राजद के सभी मा॰ विधायकों को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद."
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन को बधाई दी.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "झारखंड के मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी की सरकार को ‘विश्वास मत’ प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई और उनकी सरकार को झारखंड के हर आदिवासी और निवासी के मान, सम्मान और कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएँ!"
चंपई सोरेन पहली बार सीएम बने हैं. उनके सामने ये चुनौती होगी कि कैसे वो राज्य की कमान संभालते हैं. हेमंत सोरेन की गैरमौजूदगी में सहयोगियों के साथ तालमेल बनाकर चलना भी उनके लिए चुनौती से कम नहीं होगी. साथ ही साथ सोरेन परिवार का भरोसा भी जीतना उनके लिए जरूरी होगा.
कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी का ‘ऑपरेशन लोटस’ विफल हो गया और इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ‘षड्यंत्रकारी मंसूबों’ को तगड़ा झटका लगा है. राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नीत गठबंधन सरकार ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. प्रदेश की 81 सदस्यीय विधानसभा में 47 विधायकों ने (विश्वास मत) प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया, जबकि 29 विधायकों ने इसके खिलाफ मतदान किया.
लैंड डील मामले के आरोपी राजस्व कर्मी भानु प्रताप प्रसाद को चार दिनों की ईडी की रिमांड में भेजा गया है. मंलगवार से रिमांड अवधि शुरू होगी. ईडी के द्वारा 10 दिनो की रिमांड मांगी गई थी. हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आमने-सामने बिठाकर ईडी हेमंत सोरेन और भानू प्रताप प्रसाद से पूछताछ कर सकती है. भानु प्रताप को पीएमएलए की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया था. ईडी के अनुरोध पर जारी प्रोडक्शन वारंट पर ईडी के विशेष कोर्ट में पेश किया गया था.
झारखंड में सत्तारूढ़ दल के विधायकों को हैदराबाद भेजे जाने पर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "उन्हें अपने विधायकों पर विश्वास नहीं था. चूंकि उनके विधायक हैं तो स्वाभाविक है कि उन्हें लग रहा था कि उनके विधायक उनसे नाराज़ हैं और कब कौन कहां भाग जाए, वे डरे हुए थे... इससे यह स्पष्ट है कि उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है और जब भरोसा नहीं है तब आगे सरकार कैसे काम करेगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा."
झारखंड में फ्लोर टेस्ट के बाद बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि उनके पास बहुमत था और उन्होंने विश्वास मत जीत लिया. यह आश्चर्य की बात नहीं है, लेकिन इससे सरकार के पाप दूर नहीं हुए हैं. यह सब उजागर हो जाएगा और सज़ा भुगतनी पड़ेगी.
जेएमएम के विधायक बैजनाथ राम ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि हेमंत सोरेन की सलाह से मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. बसंत सोरेन डिप्टी सीएम हो सकते हैं.
फ्लोर टेस्ट के बाद झारखंड के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि हमारे प्रभारी ने भी कहा था कि चार मंत्रियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं है और उन्हें हटाया जाएगा. इसलिए ये हाईकमान को देखना होगा.पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ''वो आएंगे, हमारे राम आएंगे.''
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने जो भी योजनाएं तय की हैं, उसको हम तीव्र गति से चलाएंगे. राज्य की जनता के हित में जो भी होगा हम करेंगे. 2-3 दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि फ्लोर टेस्ट में वही हुआ जो हमने सोचा था. हम पहले दिन ही समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे. हमने उन्हें बताया था कि 43 विधायकों ने इसपर हस्ताक्षर किए हैं और हम 47 विधायक हैं. आज, वही साबित हो गया. कैबिनेट विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द होगा.
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने फ्लोर टेस्ट के बाद कहा कि धन्यवाद, आभार !! झारखंड विधानसभा में विश्वास मत के दौरान हमारी सरकार का समर्थन करने के लिए गठबंधन में शामिल सभी माननीय विधायकों को धन्यवाद. हमारी एकता ने राज्य को अस्थिर करने के षड्यंत्र को विफल कर दिया. हमारी सरकार हेमंत बाबू द्वारा शुरू की गई योजनाओं को गति देकर, राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों एवं आम लोगों के जीवन- स्तर में बदलाव लाने का प्रयास करेगी. जय झारखंड !!
राहुल गांधी हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मिलने हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे.
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. सरकार के समर्थन में 47 वोट पड़े हैं. वहीं विपक्ष में 29 वोट गए.
झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन के विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. विधानसभा में सभी विधायक मौजूद हैं.
बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी ने सदन में कहा कि हेमंत सोरेन को पहली बार विधायक से उपमुख्यमंत्री बनाने का काम बीजेपी ने किया. अगर बीजेपी की सरकार नहीं होती तो इतने दिन की सरकार नहीं होती. 15 नंवबर को जनजातीय गौरव दिवस के रुप में मनाने का काम बीजेपी ने किया. इरफान अंसारी ने इसी सदन ने कहा था कि आदिवासी चालाक हो जाएगा. कांग्रेस का आदिवासी प्रेम छद्म है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे जेल के सलाखों के पीछे बांध कर ये अपने मंसूबों में नहीं कामयाब हो पाएंगे. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जिन्हें देश की संवेदनशील व्यवस्थाएं हैं. देश का 12 लाख करोड़ लेकर जाने वाले का इन्होंने बाल भी बांका नहीं किया.
हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा. आंसू वक्त के लिए रखूंगा साबित करें कि वो जमीन मेरे नाम पर है. अगर मुझपर घोटाले साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा. राजनीति से संन्यास ही नहीं, झारखंड छोड़ दूंगा.
हेमंत सोरेन ने कहा कि बड़ी सुनियोजित तरीके से, लंबे समय से 2022 से 31 तारीख को हुए अंजाम की पटकथा लिखी जा रही थी.
झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 31 जनवरी की काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है. मेरे संज्ञान में नहीं है कि पहले किसी मुख्यमंत्री की ऐसी गिरफ्तारी हुई हो. मुझे लगता है कि इसमें राजभवन भी शामिल है.
चंपई सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की योजना हर घर में दिखती है. लोगों के दिल में जले दीए को आप मिटा नहीं सकते हैं.
चंपई सोरेन ने कहा कि जिस परिवार में कभी शिक्षा का दिया नहीं जला हम उस परिवार में दिया जलाएंगे. क्या ये गलत है? केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. हेमंत सोरेन पर झूठे आरोप लगाए गए.
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में कहा कि हेमंत सोरेन हैं तो हिम्मत है. हेमंत सोरेन ने राज्य का कुशल नेतृत्व किया.
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि विपक्ष (बीजेपी) ने सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की.
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन थोड़ी देर में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे.
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी.
झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. थोड़ी देर में राज्यपाल अभिभाषण देंगे. इसके बाद चंपई सोरेन विश्वास मत का प्रस्ताव लाएंगे.
फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई(एमएल) के विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं.
बीजेपी के नेता अनंत कुमार ओझा ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार संवैधानिक संस्थाओं का अपमान किया. उन्हें अपने विधायकों पर भी भरोसा नहीं है, इसलिए उन्होंने (झामुमो, राजद, कांग्रेस विधायकों ने) हैदराबाद की 'बिरयानी' के लिए रांची का 'धान' (चावल) छोड़ दिया.
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले चंपई सोरेन ने एक्स पर लिखा, 'हैं तैयार हम! जय झारखंड !!' चंपई सोरेन गठबंधन के विधायकों के साथ सर्किट हाउस से विधानसभा पहुंच गए हैं.
ईडी की टीम झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर विधानसभा पहुंच गई है. हेमंत सोरेन फ्लोर टेस्ट के दौरान वोटिंग में भाग लेंगे.
हेमंत सोरेन से नाराज बताई जा रहीं उनकी भाई सीता सोरेन विधानसभा पहुंच गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई नाराजगी नहीं है. हम बहुमत साबित करेंगे
फ्लोर टेस्ट से पहले JMM विधायक और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कहा कि मुझे लगता है कि हर कोई हमारी एकता देख सकता है. हम मजबूती से हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं. जनता बीजेपी के गंदे खेल को समझ चुकी है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर ED की टीम विधानसभा के लिए निकल गई है. हेमंत सोरेन इस समय ईडी की हिरासत में हैं. कोर्ट ने उन्हें विधानसभा सत्र में भाग लेने की इजाजत दी है.
झारखंड फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा स्पीकर रबींद्र नाथ महतो रांची विधानसभा पहुंचे हैं.
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जेएमएम अपने विधायकों से डरी हुई है और इसीलिए उन पर नजर रख रही है. बीजेपी ऐसा (विधायकों की खरीद-फरोख्त) जैसा कुछ भी गलत नहीं करती है. हम लोकतंत्र को दुकान नहीं बनाते हैं. जो लोग ऐसा करते हैं राजनीति पैसे और परिवार के लिए इस तरह का काम करती है.
झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर बीजेपी सासंद दीपक प्रकाश ने कहा कि चंपई सोरेन आज विश्वास मत प्राप्त कर सकते हैं लेकिन झारखंड की 3.5 करोड़ जनता की नजरों में ये गिरी हुई सरकार साबित होगी. ये वही लोग हैं, जिन्होंने झारखंड को दोनों हाथों सो लूटने का काम किया है..
जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई(एमएल) के विधायकों के साथ रांची स्थित सर्किट हाउस से सीएम चंपई सोरेन विधानसभा के लिए निकल गए हैं. आज चंपई सोरेन को फ्लोर टेस्ट का सामना करना है.
जेएमएम की सांसद महुआ माजी ने फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा कि हम 100 पर्सेंट कॉन्फिडेंट हैं. सब अच्छा होगा और बहुत अच्छा होगा. सरकार कार्यकाल भी पूरा करेगी और अगली बार सरकार में भी आएगी.
बीजेपी, NCP अजित पवार गुट के विधायक कमलेश सिंह और आजसू की बैठक शुरू हो गई है. फ्लोर टेस्ट पर रणनीति के लिये बैठक हो रही है.
झारखंड विधानसभा फ्लोर टेस्ट पर बीजेपी सासंद दीपक प्रकाश ने कहा, 'झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन आज विश्वास मत प्राप्त कर सकते हैं लेकिन झारखंड की 3.5 करोड़ जनता की नजरों में ये गिरी हुई सरकार साबित होगी. ये वही लोग हैं, जिन्होंने झारखंड को दोनों हाथों सो लूटने का काम किया है, जिन्होंने वहां पर जमीन घोटाले किये, शराब घोटाले किये हैं. इसलिए जनता की नजरो में वे असफल साबित होंगे.'
ट्रस्ट वोट से पहले JMM और कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है. JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने चंपई सोरेन के पक्ष में 47 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. JMM विधायक रामदास सोरेन तबीयत खराब होने की वजह से नहीं आ सकते.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज पांडे का कहना है, 'मुझे लगता है कि यह सिर्फ औपचारिकता है. इंडिया गठबंधन की संख्या और एकता को देखकर विपक्ष का हौसला पहले से ही कम है. आंकड़ा 48 भी पार कर सकता है. हमारी पार्टी, हमारा गठबंधन एकजुट है.''
चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के लिए विश्वास मत यह बताने के लिए जरूरी है कि उनके पास राज्य के विधायकों का बहुमत है और बहुमत में विधायक यह मानते हैं कि वह आगे सरकार चलाने में सक्षम हैं.
झारखंड में आज मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. झारखंड में बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए मौजूदा सरकार के पास विधानसभा के 41 सदस्यों का समर्थन आवश्यक है.
झारखंड के 81 सदस्यीय सदन में सीएम चंपई सोरेन के समर्थन में 48 विधायक हैं, जिनमें जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17, आरजेडी के एक और सीपीआई(एमएल) के एक विधायक हैं. वहीं, सरकार के खिलाफ करीब 32 विधायक हैं.
झारखंड में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में बने महागठबंधन को आज फ्लोर टेस्ट का सामना करना होगा. इससे पहले झारखंड विधानसभा के पास धारा 144 लागू कर दी गई है.
झारखंड के विधायक, जो शपथ ग्रहण के बाद हैदराबाद के लिए रवाना हो गए थे और तेलंगाना की राजधानी में एक प्राइवेट रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे. अब फ्लोर टेस्ट से पहले सभी हैदराबाद से लौट आए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बीते रविवार 4 फरवरी को आरोप लगाया कि ईडी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फंसाने के लिए उनके खिलाफ सबूत गढ़ रही है. सोरेन को शुक्रवार को पांच दिनों की रिमांड पर भेजा गया था.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में हम फ्लोर टेस्ट जीतेंगे. जयराम रमेश ने कहा, 'हमारे पास बहुमत है. यहां तक कि हेमंत सोरेन को भी विशेष अदालत ने वोट देने की अनुमति दी है. हम फ्लोर टेस्ट जीतेंगे, यह स्पष्ट हो गया है.'
बैकग्राउंड
Jharkhand New Government Floor Test: झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है. वोटिंग के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे. 2 फरवरी को चंपई सोरेन ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री की शपथ ली थी, जिसके बाद 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट का समय दिया गया था.
शक्ति परीक्षण में टूट से बचने के लिए ही करीब 40 विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया था, जिन्हें रविवार शाम वापस रांची बुला लिया गया. इससे पहले 31 जनवरी (बुधवार) को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था.
ईडी की हिरासत में ही ही हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले ही विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. 2 फरवरी (शुक्रवार) को चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ कांग्रेस के आलमगीर आलम और आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी.
जानें विधानसभा में सीटों का गणित
झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं, जिनमें से जेएमएम के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को 48 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, इनमें जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17, आरजेडी के एक और CPI(ML) के एक विधायक शामिल हैं. जबकि एक सीट खाली है. वहीं, 32 विधायक विपक्ष में हैं, जिसमें बीजेपी के 26, आसजू के तीन, निर्दलीय के दो और एनसीपी के एक विधायक शामिल हैं. वहीं, बहुमत के लिए चंपई सोरेन की सरकार को 41 विधायकों का समर्थन जरूरी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -