Jharkhand Highlights: बसंत सोरेन बन सकते हैं डिप्टी सीएम, चंपई सोरेन के सामने असली चुनौती बरकरार?

Jharkhand Breaking News Highlights: झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन सरकार ने बहुमत साबित किया. वोटिंग के दौरान हेमंत सोरेन भी मौजूद थे. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

एबीपी लाइव Last Updated: 05 Feb 2024 09:02 PM
Jharkhand Live News: तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, "बीजेपी के तमाम षड्यंत्र व साजिशों के बावजूद झारखंड में महागठबंधन सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने पर मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी तथा JMM कार्यकारी अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और राजद के सभी मा॰ विधायकों को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद."





Jharkhand Live News: दिल्ली के सीएम ने हेमंत सोरेन को दी बधाई

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन को बधाई दी.





Jharkhand Live News: अखिलेश यादव ने दी बधाई

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "झारखंड के मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी की सरकार को ‘विश्वास मत’ प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई और उनकी सरकार को झारखंड के हर आदिवासी और निवासी के मान, सम्मान और कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएँ!"





Jharkhand Live News: चंपई सोरेन के सामने असली चुनौती क्या?

चंपई सोरेन पहली बार सीएम बने हैं. उनके सामने ये चुनौती होगी कि कैसे वो राज्य की कमान संभालते हैं. हेमंत सोरेन की गैरमौजूदगी में सहयोगियों के साथ तालमेल बनाकर चलना भी उनके लिए चुनौती से कम नहीं होगी. साथ ही साथ सोरेन परिवार का भरोसा भी जीतना उनके लिए जरूरी होगा. 

Jharkhand Live News: बीजेपी का ‘ऑपरेशन लोटस’ फेल- कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी का ‘ऑपरेशन लोटस’ विफल हो गया और इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ‘षड्यंत्रकारी मंसूबों’ को तगड़ा झटका लगा है. राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नीत गठबंधन सरकार ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. प्रदेश की 81 सदस्यीय विधानसभा में 47 विधायकों ने (विश्वास मत) प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया, जबकि 29 विधायकों ने इसके खिलाफ मतदान किया.

Jharkhand Live News: भानु प्रताप प्रसाद को चार दिनों की ईडी रिमांड

लैंड डील मामले के आरोपी राजस्व कर्मी भानु प्रताप प्रसाद को चार दिनों की ईडी की रिमांड में भेजा गया है. मंलगवार से रिमांड अवधि शुरू होगी. ईडी के द्वारा 10 दिनो की रिमांड मांगी गई थी. हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आमने-सामने बिठाकर ईडी हेमंत सोरेन और भानू प्रताप प्रसाद से पूछताछ कर सकती है. भानु प्रताप को पीएमएलए की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया था. ईडी के अनुरोध पर जारी प्रोडक्शन वारंट पर ईडी के विशेष कोर्ट में पेश किया गया था. 

Jharkhand Live News: बाबूलाल मरांडी का निशाना

 झारखंड में सत्तारूढ़ दल के विधायकों को हैदराबाद भेजे जाने पर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "उन्हें अपने विधायकों पर विश्वास नहीं था. चूंकि उनके विधायक हैं तो स्वाभाविक है कि उन्हें लग रहा था कि उनके विधायक उनसे नाराज़ हैं और कब कौन कहां भाग जाए, वे डरे हुए थे... इससे यह स्पष्ट है कि उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है और जब भरोसा नहीं है तब आगे सरकार कैसे काम करेगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा."

BJP On Jharkhand Floor Test: बीजेपी का हेमंत सोरेन पर निशाना

झारखंड में फ्लोर टेस्ट के बाद बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि उनके पास बहुमत था और उन्होंने विश्वास मत जीत लिया. यह आश्चर्य की बात नहीं है, लेकिन इससे सरकार के पाप दूर नहीं हुए हैं. यह सब उजागर हो जाएगा और सज़ा भुगतनी पड़ेगी.

Jharkhand News: जेएमएम विधायक का दावा

जेएमएम के विधायक बैजनाथ राम ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि हेमंत सोरेन की सलाह से मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. बसंत सोरेन डिप्टी सीएम हो सकते हैं.

Jharkhand News: हमारे राम आएंगे- बोले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

फ्लोर टेस्ट के बाद झारखंड के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि हमारे प्रभारी ने भी कहा था कि चार मंत्रियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं है और उन्हें हटाया जाएगा. इसलिए ये हाईकमान को देखना होगा.पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ''वो आएंगे, हमारे राम आएंगे.''

Jharkhand News: चंपई सोरेन का कैबिनेट विस्तार पर बयान

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने जो भी योजनाएं तय की हैं, उसको हम तीव्र गति से चलाएंगे. राज्य की जनता के हित में जो भी होगा हम करेंगे. 2-3 दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

Jharkhand News: कैबिनेट विस्तार पर आलमगीर आलम का बयान

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि फ्लोर टेस्ट में वही हुआ जो हमने सोचा था. हम पहले दिन ही समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे. हमने उन्हें बताया था कि 43 विधायकों ने इसपर हस्ताक्षर किए हैं और हम 47 विधायक हैं. आज, वही साबित हो गया. कैबिनेट विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द होगा.

Champai Soren Government: फ्लोर टेस्ट के बाद चंपई सोरेन का बयान

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने फ्लोर टेस्ट के बाद कहा कि धन्यवाद, आभार !! झारखंड विधानसभा में विश्वास मत के दौरान हमारी सरकार का समर्थन करने के लिए गठबंधन में शामिल सभी माननीय विधायकों को धन्यवाद. हमारी एकता ने राज्य को अस्थिर करने के षड्यंत्र को विफल कर दिया. हमारी सरकार हेमंत बाबू द्वारा शुरू की गई योजनाओं को गति देकर, राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों एवं आम लोगों के जीवन- स्तर में बदलाव लाने का प्रयास करेगी. जय झारखंड !!

Jharkhand News Live: कल्पना सोरेन से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

राहुल गांधी हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मिलने हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे.

Champai Soren Government Floor Test: फ्लोर टेस्ट में पास हुए चंपई सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. सरकार के समर्थन में 47 वोट पड़े हैं. वहीं विपक्ष में 29 वोट गए.

Champai Soren Government Floor Test: विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग

झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन के विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. विधानसभा में सभी विधायक मौजूद हैं.

Jharkhand Floor Test: बीजेपी का हेमंत सोरेन पर निशाना

बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी ने सदन में कहा कि हेमंत सोरेन को पहली बार विधायक से उपमुख्यमंत्री बनाने का काम बीजेपी ने किया. अगर बीजेपी की सरकार नहीं होती तो इतने दिन की सरकार नहीं होती. 15 नंवबर को जनजातीय गौरव दिवस के रुप में मनाने का काम बीजेपी ने किया. इरफान अंसारी ने इसी सदन ने कहा था कि आदिवासी चालाक हो जाएगा. कांग्रेस का आदिवासी प्रेम छद्म है.

Jharkhand Floor Test: केंद्रीय एजेंसियों पर हेमंत सोरेन का बयान

हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे जेल के सलाखों के पीछे बांध कर ये अपने मंसूबों में नहीं कामयाब हो पाएंगे. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जिन्हें देश की संवेदनशील व्यवस्थाएं हैं. देश का 12 लाख करोड़ लेकर जाने वाले का इन्होंने बाल भी बांका नहीं किया.

Hemant Soren Speech: आंसू नहीं बहाऊंगा- हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा. आंसू वक्त के लिए रखूंगा साबित करें कि वो जमीन मेरे नाम पर है. अगर मुझपर घोटाले साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा. राजनीति से संन्यास ही नहीं, झारखंड छोड़ दूंगा.

Hemant Soren Speech: गिरफ्तारी पर हेमंत सोरेन का बयान

हेमंत सोरेन ने कहा कि बड़ी सुनियोजित तरीके से, लंबे समय से 2022 से 31 तारीख को हुए अंजाम की पटकथा लिखी जा रही थी.

Hemant Soren Speech: झारखंड विधानसभा में बोल रहे हैं हेमंत सोरेन

झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 31 जनवरी की काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है. मेरे संज्ञान में नहीं है कि पहले किसी मुख्यमंत्री की ऐसी गिरफ्तारी हुई हो. मुझे लगता है कि इसमें राजभवन भी शामिल है.

Jharkhand Floor Test: सीएम का बीजेपी पर वार

चंपई सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की योजना हर घर में दिखती है. लोगों के दिल में जले दीए को आप मिटा नहीं सकते हैं.

Jharkhand Floor Test: चंपई सोरेन का केंद्रीय एजेंसियों पर आरोप

चंपई सोरेन ने कहा कि जिस परिवार में कभी शिक्षा का दिया नहीं जला हम उस परिवार में दिया जलाएंगे. क्या ये गलत है? केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. हेमंत सोरेन पर झूठे आरोप लगाए गए.

Jharkhand Floor Test: चंपई सोरेन ने की हेमंत सोरेन की तारीफ

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में कहा कि हेमंत सोरेन हैं तो हिम्मत है. हेमंत सोरेन ने राज्य का कुशल नेतृत्व किया.

Jharkhand Floor Test: सरकार को अस्थिर करने की कोशिश- चंपई सोरेन

विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि विपक्ष (बीजेपी) ने सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की.

Jharkhand Floor Test: थोड़ी देर में चंपई सोरेन का फ्लोर टेस्ट

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन थोड़ी देर में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे. 

Hemant Soren News: हेमंत सोरेन को फिलहाल राहत नहीं

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी.

Jharkhand Floor Test: विधानसभा की कार्यवाही शुरू

झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. थोड़ी देर में राज्यपाल अभिभाषण देंगे. इसके बाद चंपई सोरेन विश्वास मत का प्रस्ताव लाएंगे.

Jharkhand Floor Test: विधानसभा पहुंचे गठबंधन के विधायक

फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई(एमएल) के विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं.





Jharkhand Floor Test: बीजेपी का तंज

बीजेपी के नेता अनंत कुमार ओझा ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार संवैधानिक संस्थाओं का अपमान किया. उन्हें अपने विधायकों पर भी भरोसा नहीं है, इसलिए उन्होंने (झामुमो, राजद, कांग्रेस विधायकों ने) हैदराबाद की 'बिरयानी' के लिए रांची का 'धान' (चावल) छोड़ दिया.

Jharkhand Floor Test: फ्लोर टेस्ट से पहले चंपई सोरेन का बयान

विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले चंपई सोरेन ने एक्स पर लिखा, 'हैं तैयार हम! जय झारखंड !!' चंपई सोरेन गठबंधन के विधायकों के साथ सर्किट हाउस से विधानसभा पहुंच गए हैं. 

Jharkhand Floor Test: विधानसभा पहुंचे हेमंत सोरेन

ईडी की टीम झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर विधानसभा पहुंच गई है. हेमंत सोरेन फ्लोर टेस्ट के दौरान वोटिंग में भाग लेंगे.

Jharkhand Floor Test: सीता सोरेन विधानसभा पहुंचीं

हेमंत सोरेन से नाराज बताई जा रहीं उनकी भाई सीता सोरेन विधानसभा पहुंच गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई नाराजगी नहीं है. हम बहुमत साबित करेंगे

Jharkhand Floor Test: बसंत सोरेन का अहम बयान

फ्लोर टेस्ट से पहले JMM विधायक और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कहा कि मुझे लगता है कि हर कोई हमारी एकता देख सकता है. हम मजबूती से हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं. जनता बीजेपी के गंदे खेल को समझ चुकी है.

Jharkhand Floor Test: हेमंत सोरेन विधानसभा के लिए रवाना

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर ED की टीम विधानसभा के लिए निकल गई है. हेमंत सोरेन इस समय ईडी की हिरासत में हैं. कोर्ट ने उन्हें विधानसभा सत्र में भाग लेने की इजाजत दी है.

Jharkhand Floor Test: स्पीकर विधानसभा पहुंचे

झारखंड फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा स्पीकर रबींद्र नाथ महतो रांची विधानसभा पहुंचे हैं.

Jharkhand Floor Test: क्या बोले बाबूलाल मरांडी

झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जेएमएम अपने विधायकों से डरी हुई है और इसीलिए उन पर नजर रख रही है. बीजेपी ऐसा (विधायकों की खरीद-फरोख्त) जैसा कुछ भी गलत नहीं करती है. हम लोकतंत्र को दुकान नहीं बनाते हैं. जो लोग ऐसा करते हैं राजनीति पैसे और परिवार के लिए इस तरह का काम करती है.

Jharkhand Floor Test: 'विश्वास मत प्राप्त कर सकते हैं लेकिन...'- बीजेपी सांसद

झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर बीजेपी सासंद दीपक प्रकाश ने कहा कि चंपई सोरेन आज विश्वास मत प्राप्त कर सकते हैं लेकिन झारखंड की 3.5 करोड़ जनता की नजरों में ये गिरी हुई सरकार साबित होगी. ये वही लोग हैं, जिन्होंने झारखंड को दोनों हाथों सो लूटने का काम किया है..

Jharkhand Floor Test: विधानसभा के लिए रवाना हुए चंपई सोरेन

जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई(एमएल) के विधायकों के साथ रांची स्थित सर्किट हाउस से सीएम चंपई सोरेन विधानसभा के लिए निकल गए हैं. आज चंपई सोरेन को फ्लोर टेस्ट का सामना करना है.

Jharkhand Floor Test: JMM का बड़ा दावा

जेएमएम की सांसद महुआ माजी ने फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा कि हम 100 पर्सेंट कॉन्फिडेंट हैं. सब अच्छा होगा और बहुत अच्छा होगा. सरकार कार्यकाल भी पूरा करेगी और अगली बार सरकार में भी आएगी.

Jharkhand Floor Test: NDA की बैठक

बीजेपी, NCP अजित पवार गुट के विधायक कमलेश सिंह और आजसू की बैठक शुरू हो गई है. फ्लोर टेस्ट पर रणनीति के लिये बैठक हो रही है.

Jharkhand Floor Test: 'गिरी हुई सरकार साबित होगी'- बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश का दावा

झारखंड विधानसभा फ्लोर टेस्ट पर बीजेपी सासंद दीपक प्रकाश ने कहा, 'झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन आज विश्वास मत प्राप्त कर सकते हैं लेकिन झारखंड की 3.5 करोड़ जनता की नजरों में ये गिरी हुई सरकार साबित होगी. ये वही लोग हैं, जिन्होंने झारखंड को दोनों हाथों सो लूटने का काम किया है, जिन्होंने वहां पर जमीन घोटाले किये, शराब घोटाले किये हैं. इसलिए जनता की नजरो में वे असफल साबित होंगे.'

Jharkhand Floor Test Live Updates: चंपई सोरेन को 47 विधायकों के समर्थन का दावा

ट्रस्ट वोट से पहले JMM और कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है. JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने चंपई सोरेन के पक्ष में 47 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. JMM विधायक रामदास सोरेन तबीयत खराब होने की वजह से नहीं आ सकते.

'आंकड़ा 48 पार भी जा सकता है': फ्लोर टेस्ट पर बोले JMM नेता मनोज पांडे

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज पांडे का कहना है, 'मुझे लगता है कि यह सिर्फ औपचारिकता है. इंडिया गठबंधन की संख्या और एकता को देखकर विपक्ष का हौसला पहले से ही कम है. आंकड़ा 48 भी पार कर सकता है. हमारी पार्टी, हमारा गठबंधन एकजुट है.''

Jharkhand Floor Test Live Updates: चंपई सोरेन सरकार के लिए विश्वास मत क्यों जरूरी?

चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के लिए विश्वास मत यह बताने के लिए जरूरी है कि उनके पास राज्य के विधायकों का बहुमत है और बहुमत में विधायक यह मानते हैं कि वह आगे सरकार चलाने में सक्षम हैं. 

Jharkhand Government Floor Test: झारखंड मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आवास का वीडियो

झारखंड में आज मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. झारखंड में बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए मौजूदा सरकार के पास विधानसभा के 41 सदस्यों का समर्थन आवश्यक है.





Jharkhand Floor Test Live Updates: 48 विधायक कर रहे चंपई सोरेन का समर्थन

झारखंड के 81 सदस्यीय सदन में सीएम चंपई सोरेन के समर्थन में 48 विधायक हैं, जिनमें जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17, आरजेडी के एक और सीपीआई(एमएल) के एक विधायक हैं. वहीं, सरकार के खिलाफ करीब 32 विधायक हैं. 

Jharkhand floor test Live Updates: झारखंड विधानसभा के पास धारा 144 लागू

झारखंड में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में बने महागठबंधन को आज फ्लोर टेस्ट का सामना करना होगा. इससे पहले झारखंड विधानसभा के पास धारा 144 लागू कर दी गई है.

Jharkhand floor test Live Updates: फ्लोर टेस्ट से पहले लौटे हैदराबाद से लौटे 40 विधायक

झारखंड के विधायक, जो शपथ ग्रहण के बाद हैदराबाद के लिए रवाना हो गए थे और तेलंगाना की राजधानी में एक प्राइवेट रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे. अब फ्लोर टेस्ट से पहले सभी हैदराबाद से लौट आए हैं.

हेमंत सोरेन के खिलाफ 'मनगढ़ंत सबूत' गढ़ रही है ईडी- कपिल सिब्बल का दावा

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बीते रविवार 4 फरवरी को आरोप लगाया कि ईडी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फंसाने के लिए उनके खिलाफ सबूत गढ़ रही है. सोरेन को शुक्रवार को पांच दिनों की रिमांड पर भेजा गया था.

'हम झारखंड में साबित करेंगे बहुमत'- कांग्रेस नेता जयराम रमेश

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में हम फ्लोर टेस्ट जीतेंगे. जयराम रमेश ने कहा, 'हमारे पास बहुमत है. यहां तक ​​कि हेमंत सोरेन को भी विशेष अदालत ने वोट देने की अनुमति दी है. हम फ्लोर टेस्ट जीतेंगे, यह स्पष्ट हो गया है.' 

बैकग्राउंड

Jharkhand New Government Floor Test: झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है. वोटिंग के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे. 2 फरवरी को चंपई सोरेन ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री की शपथ ली थी, जिसके बाद 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट का समय दिया गया था. 


शक्ति परीक्षण में टूट से बचने के लिए ही करीब 40 विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया था, जिन्हें रविवार शाम वापस रांची बुला लिया गया. इससे पहले 31 जनवरी (बुधवार) को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था.


ईडी की हिरासत में ही ही हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले ही विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. 2 फरवरी (शुक्रवार) को चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ कांग्रेस के आलमगीर आलम और आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी.


जानें विधानसभा में सीटों का गणित 


झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं, जिनमें से जेएमएम के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को 48 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, इनमें जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17, आरजेडी के एक और CPI(ML) के एक विधायक शामिल हैं. जबकि एक सीट खाली है. वहीं, 32 विधायक विपक्ष में हैं, जिसमें बीजेपी के 26, आसजू के तीन, निर्दलीय के दो और एनसीपी के एक विधायक शामिल हैं.  वहीं, बहुमत के लिए चंपई सोरेन की सरकार को 41 विधायकों का समर्थन जरूरी है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.