Jharkhand Government Floor Test: झारखंड की राजनीति में आज क दिन बहुत अहम है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) को आज (5 फरवरी) को विधानसभा में महागठबंधन सरकार के लिए विश्वास मत हासिल करना है. नई सरकार बनने के बाद सत्तारूढ़ दल के लिए अब फ्लोर टेस्ट पास करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. इस बीच बीजेपी नेता अनंत ओझा (Anant Kumar Ojha) ने महागठबंधन सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
इस दौरान प्रदेश बीजेपी नेता अनंत ओझा ने झारखंड की महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'इन्होंने लगातार संवैधानिक संस्थाओं का अपमान और उत्पीड़न किया. उन्हें अपने विधायकों पर भी भरोसा नहीं है, इसलिए इन्होंने झामुमो, राजद, कांग्रेस के विधायकों को रांची का 'धान' (चावल) छोड़कर हैदराबाद की 'बिरयानी' के लिए भेजा था.'
आज होगा फ्लोर टेस्ट
इससे पहले रविवार को जेएमएम, कांग्रेस के विधायकों को हैदराबाद से वापस रांची लाया गया. दरअसल 31 जनवरी को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद विधायक दल की बैठक में चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया था. इसके बाद 2 फरवरी (शुक्रवार) को चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
वहीं आज चंपई सोरेन सरकार को विश्वास मत हासिल करना है. बता दें झारखंड में इस समय महागठबंधन की सरकार है, जिसमें जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17, आरजेडी के एक और सीपीआई(एमएल) के एक विधायक शामिल हैं. इनकी कुल संख्या 48 है. वहीं सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों का समर्थन जरूरी है.