Jharkhand: चंपई सोरेन को 43 विधायकों का समर्थन, जानें- इसमें किस पार्टी के कितने एमएलए शामिल?
Jharkhand Politics: चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए राज्यपाल को चिट्ठी सौंपी है जिसमें 43 विधायकों का हस्ताक्षर है. इन विधायकों को कांग्रेस शासित अन्य राज्य ले जाया जाएगा.
Jharkhand News: हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के इस्तीफे के बाद नए सीएम चुने गए चंपई सोरेन (Champai Soren) ने एक वीडियो जारी कर इस बात के सबूत दे दिए कि सरकार बनाने के लिए उन्हें 43 विधायकों का समर्थन मिला हुआ है. इनमें जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई-एमएल के विधायक हैं. हालांकि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सत्ता पक्ष के विधायकों की संख्या 47 होनी चाहिए लेकिन चार विधायक इस वीडियो से नदारद रहे. जानते हैं वे कौन विधायक हैं जिन्होंने चंपई सोरेन को अपना नेता माना है और गठबंधन की सरकार का हिस्सा होंगे.
जेएमएम के कुल विधायकों की संख्या 29 है. कांग्रेस के 17 विधायक हैं. आरजेडी और सीपीआई-एमएल के एक-एक विधायक हैं. सरकार के समर्थन में जेएमएम के 24 विधायक, कांग्रेस के सभी 17 और आरजेडी और सीपीआई-एमएल के एक-एक विधायक साथ खड़े हैं. जबकि जेएमएम के ही चार विधायक चंपई सोरेन के साथ नहीं दिख रहे जिसमें शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन भी हैं.
आंध्र प्रदेश या कर्नाटक में रह सकते हैं ये विधायक
जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी विधायक दल के नए नेता चंपई सोरेन ने बुधवार की रात राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था, लेकिन इसपर राजभवन ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है. सियासी ऊहापोह की स्थिति के बीच गठबंधन के विधायकों को हैदराबाद या बेंगलुरू शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है .सत्तारूढ़ गठबंधन के करीब 40 विधायक बुधवार रात से ही रांची के सर्किट हाउस में रुके हैं. उन्हें कहा गया है कि नई सरकार के गठन के साथ सभी विधायक एक साथ रहेंगे.चर्चा है कि नई सरकार के गठन के लिए आमंत्रण मिलने तक इन्हें कांग्रेस शासित आंध्र प्रदेश या कर्नाटक में किसी रिजॉर्ट या सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जाएगा.
राज्यपाल को दिया 43 विधायकों के समर्थन वाला पत्र
बताया जा रहा है कि इनकी शिफ्टिंग के लिए चार्टर्ड प्लेन हायर किया गया है, लेकिन रांची में सुबह से छाए घने कोहरे की वजह से प्लेन अब तक यहां के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आया नहीं है. प्लेन के पहुंचते ही विधायक बसों पर सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हैदराबाद या बेंगलुरू के लिए रवाना होंगे. विधायक दल के नए नेता चंपई सोरेन सहित गठबंधन के चार-पांच वरिष्ठ विधायक रांची में ही रहेंगे, ताकि राजभवन की ओर से आमंत्रण मिलते ही तुरंत नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी हो सके. चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा करते हुए राज्यपाल को जो पत्र सौंपा है, उसपर 43 विधायकों के हस्ताक्षर हैं.
य़े भी पढ़ें- Jharkhand: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद प्रधान सचिव ने पद से दिया इस्तीफा, जानें क्या कहा?