दिल्ली पहुंचे झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन, BJP से मुलाकात पर दिया ये बड़ा बयान
Champai Soren News: चंपाई सोरेन का अलगा कदम क्या होगा, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. पहले तो उन्होंने नई पार्टी का ऐलान किया, फिर बाद में कहा कि अगर नए दोस्त मिलेंगे तो साथ देंगे.
झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन दिल्ली पहुंच गए हैं. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी से कोई बातचीत या मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अभी तक आगे का कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में वो अगले कदम के बारे में बताएंगे.
झारखंड की सत्तारूढ़ जेएमएम से बगावत करने के बाद पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने नई पार्टी का ऐलान किया था. बाद में उन्होंने कहा कि अगर कोई नया साथी मिला तो उसी के साथ आगे बढ़ेंगे. अब तक चंपाई सोरेन ने न तो नई पार्टी का ऐलान किया और न ही किसी के साथ गठबंधन की घोषणा की है. झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
Delhi: Former Jharkhand Chief Minister Champai Soren has arrived in Delhi
— IANS (@ians_india) August 26, 2024
He said, "I have not met anyone from the BJP yet. The decision will be announced soon'' pic.twitter.com/Neg56i6kIe
हाल ही में चंपाई सोरेन ने अपने गढ़ सरायकेला का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम संगठन बनाएंगे और नए दोस्त के साथ झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने सियासी कदम से राज्य की राजनीति को बदलने का मन बना लिया है. इसी सिलसिले में उन्होंने झारखंड के सरायकेला का दौरा किया था और इस दौरान अपने आगामी राजनीति कदम का संकेत दिया.
चंपाई सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मैं नया अध्याय शुरू करने जा रहा हूं, आप सभी के प्रेम ने हमारे मन को और ज्यादा मजबूत कर दिया है. कुछ दिनों में हम संगठन बनाने जा रहे हैं. एक नए दोस्त के साथ आगे बढ़ेंगे. हम सब मिलकर झारखंड को संवारने और सजाने का काम करेंगे. हमारा प्रयास रहेगा कि झारखंड के सभी परिवार को सम्मान मिले. "