झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन दिल्ली पहुंच गए हैं. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी से कोई बातचीत या मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अभी तक आगे का कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में वो अगले कदम के बारे में बताएंगे. 


झारखंड की सत्तारूढ़ जेएमएम से बगावत करने के बाद पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने नई पार्टी का ऐलान किया था. बाद में उन्होंने कहा कि अगर कोई नया साथी मिला तो उसी के साथ आगे बढ़ेंगे. अब तक चंपाई सोरेन ने न तो नई पार्टी का ऐलान किया और न ही किसी के साथ गठबंधन की घोषणा की है. झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.






हाल ही में चंपाई सोरेन ने अपने गढ़ सरायकेला का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम संगठन बनाएंगे और नए दोस्त के साथ झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने सियासी कदम से राज्य की राजनीति को बदलने का मन बना लिया है. इसी सिलसिले में उन्होंने झारखंड के सरायकेला का दौरा किया था और इस दौरान अपने आगामी राजनीति कदम का संकेत दिया.


झारखंड विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर है चिराग पासवान की नजर? BJP की टेंशन बढ़ाने वाली है LJP-R की मांग


चंपाई सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मैं नया अध्याय शुरू करने जा रहा हूं, आप सभी के प्रेम ने हमारे मन को और ज्यादा मजबूत कर दिया है. कुछ दिनों में हम संगठन बनाने जा रहे हैं. एक नए दोस्त के साथ आगे बढ़ेंगे. हम सब मिलकर झारखंड को संवारने और सजाने का काम करेंगे. हमारा प्रयास रहेगा कि झारखंड के सभी परिवार को सम्मान मिले. "