Champai Soren On Hemant Soren: झारखंड में जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जमानत पर रिहा हो गए है. अब नेतृत्व को लेकर अटकलें लगाई जा रही है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दावा करते हुए कहा कि हमारा गठबंधन मजबूत है. उन्होंने झारखंड के नेतृत्व को लेकर पूछे गए सवाल पर भी जवाब दिया.


हेमंत सोरेन जाने से पहले आपको गद्दी सौंप कर गए थे, अब वो आ गए हैं तो चंपई दा क्या सोच रहे हैं? सीएम चंपनई सोरेने ने इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा, ''हमारा गठबंधन है, पार्टी है, संगठन है. संगठन सबसे बड़ी चीज है''. 






हेमंत सोरेन के नाम पर हमने चुनाव लड़ा- चंपई सोरेन


हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा, "हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था कि हमें न्याय मिलेगा. 2024 और 2019 दोनों चुनाव हमने उनके नाम पर लड़े. हमारा गठबंधन मजबूत है. जब वो जेल में थे तब भी हम मजबूत थे, बाहर आए हैं तो और भी मजबूत हो गए हैं."


मुझे 5 महीने जेल में बिताने के लिए मजबूर किया- हेमंत सोरेन


बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को जमानत दे दी, जिसके बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया और उन्हें करीब पांच महीने जेल में बिताने के लिए मजबूर किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दबाया जा रहा है.


सोरेन जब जेल से बाहर निकले तो बड़ी संख्या में JMM के समर्थक वहां मौजूद थे और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थन में नारेबाजी की. सोरेन की पत्नी और जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन ने न्यायपालिका और जनता को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. सोरेन जेल से रिहा होने के बाद लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन करते और अपने पिता और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेते नजर आए. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को ईडी ने इस मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था.


ये भी पढ़ें: Hemant Soren Bail: जेल से रिहा होने के बाद घर पहुंच हेमंत सोरेन, मां ने उतारी आरती, देखें तस्वीरें