Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) दिल्ली दौरे पर हैं. ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि वह जेएमएम के कुछ विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन अब यह जानकारी सामने आ रही है कि वह दिल्ली के एक अस्पताल में अपना इलाज कराने आ रहे हैं. उनकी यहां कोई सियासी मुलाकात नहीं होने वाली है. 


चंपई सोरेन तीन दिन तक दिल्ली में ही रहने वाले हैं. उन्होंने अपोलो अस्पताल में अपॉइंटमेंट ले रखा है. वह अस्पताल में हेल्थ चेक-अप कराएंगे. उनकी आज (17 अगस्त) और कल (19 अगस्त) कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं है. उनके अगले दो दिन बीजेपी में ज्वाइन करने की संभावना नहीं है.


हेमंत से इस बात से नाराज हैं चंपई
हालांकि वह बीजेपी के एक बड़े नेता के संपर्क हैं. चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन से नाराज बताए जा रहे हैं. इसके पीछे का कारण यह है कि हेमंत सोरेन जब जेल में थे तब कई मुद्दों पर हेमंत और चंपई सोरेन के बीच मतभेद हुआ था. बाद में जब हेमंत दोबारा मुख्यमंत्री बने तो अगले दो दिन में ही चंपई सोरेन के पोस्टर सभी जगहों से हटा दिए गए थे. इस बात से भी चंपई बहुत नाराज हैं. 


बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर यह बोले थे चंपई
चंपई सोरेन से शनिवार को भी रांची में मीडिया ने सवाल किया था कि क्या वह बीजेपी में जाने वाले हैं? इस पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था बल्कि यह कहा था कि मुझे भी नहीं पता कि कौन कहां जा रहा है. झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं तो ऐसे में माना जा रहा है कि अपनी राजनीतिक संभावना तलाशने के लिए नेता पाला बदल सकते हैं. 


असम से होते हुए दिल्ली पहुंचे चंपई सोरेन
चंपई सोरेन बीते दिन असम से कोलकाता पहुंचे थे और फिर वह कोलकाता से दिल्ली आ रहे हैं. अगर चंपई बीजेपी में जाएंगे तो उनके साथ जेएमएम के समीर मोहंती, लोबिन हेम्ब्रम और रामदास सोरेन भी जा सकते हैं क्योंकि लोबिन ने तो बीजेपी के साथ जाने की घोषणा भी कर दी है.


ये भी पढे़ं- शहीद कांस्टेबल के परिजनों से मिले CM सोरेन, परिवार को सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ रुपये देने का ऐलान