Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपई सोरेन के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हैं. चंपई सोरेन ने बीजेपी नेताओं से संपर्क और उनसे मुलाकात को लेकर लगाई जा रही अटकलों के सवाल पर फिर से प्रतिक्रिया दी है. 


JMM नेता चंपई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों पर कहा, "क्या अफवाहें हैं, नहीं हैं, यह हमें नहीं पता. हमें खबर ही नहीं पता है तो हम सच, झूठ का क्या आकलन करेंगे. हमें कुछ नहीं पता है. हम जहां हैं वहीं हैं."






बता दें कि हेमंत सोरेन के जेल से बाहर निकलने के बाद चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. हेमंत सोरेन ने फिर से राज्य में सीएम की कुर्सी संभाल ली. इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद से ही चंपई सोरेन के नाराज होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. 


चंपई सोरेन ने शुक्रवार (16 अगस्त) को भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मुस्कुराते हुए सिर्फ इतना कहा, "आप लोग ऐसा सवाल कर रहे हैं पर, हम तो आपके सामने हैं." गौरतलब है कि बीजेपी के नेता चंपई सोरेन की तारीफ करते रहे हैं, जिससे अफवाहों को और हवा मिली है.


असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने फिर की चंपई सोरेन की तारीफ


असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की एक बार फिर तारीफ की है. उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पांच साल यहां जेएमएम की सरकार रही, लेकिन काम केवल पूर्व सीएम चंपई सोरेन के कार्यकाल में हुआ. इस पर जब उनसे सवाल किया गया कि क्या चंपई सोरेन बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं, तो उन्होंने मुस्कुरा कर सवाल के जवाब को टाल दिया.


बता दें कि झारखंड में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में इस चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी. 


ये भी पढ़ें:


कोलकाता रेप-मर्डर केस के खिलाफ RIMS में हजारों डॉक्टर्स का प्रदर्शन, ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा