Live: बीजेपी में शामिल हुए चंपाई सोरेन, बाबूलाल मरांडी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
Jharkhand News Live: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्हें बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
LIVE
Background
झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तापक्ष और विपक्षी खेमे में गहमागहमी जारी है. इस बीच कभी शिबू सोरेन के करीबियों में गिने जाने वाले चंपाई सोरेन आज (शुक्रवार) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. झारखंड बीजेपी प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
इसी के मद्देनजर आज चंपाई की जगह रामदास सोरेन मंत्री बने. उन्होंने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. रामदास सोरेन घाटशिला से जेएमएम विधायक हैं. चंपाई की तरह वह भी कोल्हान क्षेत्र के बड़े नेता हैं. शिबू सोरेन के साथ झारखंड आंदोलन में सक्रिय रहे थे. आदिवासी समाज के बीच उनकी अच्छी पैठ है. पहली बार रामदास सोरेन 2009 में और दूसरी बार 2019 में विधायक बने. वह जेएमएम के पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष भी हैं.
Jharkhand News: बीजेपी में शामिल हुए चंपाई सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्हें झारखंड बीजेपी प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.
Jharkhand News: थोड़ी देर में बीजेपी में शामिल होंगे चंपाई सोरेन
चंपाई सोरेन अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए हैं, जहां वे थोड़ी देर में बीजेपी में शामिल होंगे. मंच पर चुनाव चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी समेत झारखंड बीजेपी के तमाम नेता मौजूद हैं.
Jharkhand News: अर्जुन मुंडा ने किया चंपाई सोरेन का स्वागत
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने चंपाई सोरेन का बीजेपी में स्वागत किया. उन्होंने कहा, ''जोहार झारखंड! कोल्हान टाइगर चंपाई सोरेन का बीजेपी परिवार में हार्दिक अभिनंदन है.''
Jharkhand News: क्या बोले चंपाई सोरेन?
चंपाई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने से पहले कहा कि 18 अगस्त को ही मैंने अपने खून पसीने से बनाई पार्टी में मेरे साथ हुई राजनीति के बारे में पोस्ट किया था. मैंने सोचा था कि मैं नया संगठन बनाऊंगा या कोई साथी मिल जाए तो झारखंड की बेहतरी के लिए उनके साथ जुड़ जाऊंगा. हमें बीजेपी के रूप में एक अच्छा साथी मिल गया है. मैं आज बीजेपी में शामिल होने जा रहा हूं. हम पहले की तरह झारखंड के लिए लड़ेंगे. मैं झारखंड के विकास के लिए काम करूंगा. आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने के लिए काम करूंगा.
Jharkhand News: सीएम सोरेन ने मंत्री को दी बधाई
मंत्री बनने पर सीएम हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन को बधाई दी है. सीएम ने एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''झारखंड सरकार में मेरे साथी के रूप में मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के लिए रामदास सोरेन को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.''