Jharkhand News: झारखंड के सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) और जेएमएम के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में मुलाकात की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि हेमंत सोरेन की पत्नी और नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) भी इस दौरान मौजूद थीं. इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही इसी साल के अंत में होने वाली झारखंड विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. जेल में हुई इस मुलाकात पर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई है. 


लोकसभा चुनाव के बाद जेएमएम के नेताओं की हेमंत सोरेन के साथ पहली बैठक थी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने आठ सीटें जीती हैं जबकि सहयोगी आजसू को एक सीट मिली है, वहीं जेएमएम को तीन और कांग्रेस एक सीट पर जीत हासिल हुई है. वहीं, कल्पना सोरेन की बात करें तो वह गांडेय सीट पर विधानसभा उपचुनाव जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी के अपने प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार वर्मा को 27,149 वोटों के अंतर से हराया है. जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद गांडेय सीट खाली हुई थी. 


बीजेपी ने जेल में मुलाकात पर जताई आपत्ति
हेमंत सोरेन को ईडी ने कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. उन्हें 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी से पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. चंपई सोरेन द्वारा जेल में पूर्व सीएम के साथ मीटिंग करने को लेकर झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि यह सरकार जेल सचिवालय से चलाई जा रही है न कि सीएम सचिवालय से चलाया जा रही है. बता दें कि इस मीटिंग में कल्पना सोरेन और चंपई सोरेन के अलावा सांसद जोबा मांझी और विजय हंसदक मौजूद थे. 


झारखंड में इन तीन सीट पर जेएमएम को मिली जीत
झारखंड में बीजेपी ने  गोड्डा, चतरा, कोडरमा, धनबाद, रांची, जमशेदपुर, पलामू और हजारीबाग सीट पर जीत हासिल की है. जेएमएम ने राजमहल, दुमका और सिंहभूम पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस को खूंटी और लोहरदगा सीट पर जीत मिली है जबकि बीजेपी की सहयोगी आजसू गिरीडीह सीट अपने नाम की है.


ये भी पढ़ें- 'मुझे वोट भले ही...', NOTA से कम मत मिलने पर क्या बोलीं झारखंड की एकमात्र ट्रांसजेंडर प्रत्याशी सुनैना किन्नर