नीतीश कुमार की JDU ने चंपाई सोरेन को दिया बड़ा ऑफर, सरयू राय बोले, 'वो चाहेंगे तो...'
Champai Soren News: सरयू राय ने कहा कि अगर चंपाई सोरेन को अगर लगता है कि वह जदयू के विचार के नजदीक हैं तो उनको जदयू से बात करनी चाहिए. अगर चंपाई बात करना चाहेंगे तो जदयू की ओर मैं उनसे बात करूंगा.
![नीतीश कुमार की JDU ने चंपाई सोरेन को दिया बड़ा ऑफर, सरयू राय बोले, 'वो चाहेंगे तो...' Champai Soren News Saryu Roy offered Champai Soren to join JDU ahead Jharkhand Assembly Election 2024 JMM ann नीतीश कुमार की JDU ने चंपाई सोरेन को दिया बड़ा ऑफर, सरयू राय बोले, 'वो चाहेंगे तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/21/7267915852cf50bd6422d22fd562a6781724225325144367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Champai Soren News: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सियासत का पारा हाई है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नई पार्टी के ऐलान के बाद कई दलों की उनपर नजर है और उन दलों में नीतीश कुमार की जेडीयू भी शामिल है. पार्टी नेता सरयू राय ने चंपाई सोरेन को जेडीयू के साथ आने का खुला ऑफर दे दिया है.
सरयू राय ने कहा, "चंपाई सोरेन ने कह दिया कि वह सन्यास नहीं लेंगे. बीजेपी में नहीं जा रहे हैं. अपनी पार्टी बनाएंगे. समान विचारधारा वालों से गठबंधन करेंगे. वह बड़े नेता हैं. उनको जदयू से गठबंधन करना चाहिए. नीतीश कुमार से बात करनी चाहिए. चंपाई को अगर लगता है कि वह जदयू के विचार के नजदीक हैं तो उनको जदयू से बात करनी चाहिए. अगर चंपाई बात करना चाहेंगे तो जदयू की ओर मैं उनसे बात करूंगा."
अपमानित महसूस कर रहे चंपाई सोरेन- सरयू राय
सरयू राय ने आगे कहा, "जिस तरह से मुख्यमंत्री पद से उनको हटाया गया उससे वह अपमानित महसूस कर रहे हैं. उनके सम्मान पर ठेस पहुंची है. वैसे चंपाई सोरेन अपमानित महसूस किए लेकिन हेमंत सोरेन सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री रहते हुए चंपाई मंत्री हैं यह बात सुकून नहीं देती है."
चुनाव लड़ने पर दिया बयान
वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव में इलेक्शन लड़ने को लेकर सरयू राय ने कहा, "मैं जमशेदपुर पूर्व से ही झारखंड में विधानसभा चुनाव लडूंगा. कोशिश तो यही है एनडीए में जदयू रहकर झारखंड विधानसभा चुनाव लड़े."
बता दें कि चंपाई सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा से खुली बगावत के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि वह बीजेपी में शामिल होंगे लेकिन उन्होंने फिलहाल ऐसा नहीं करते हुए अलग पार्टी बनाने का ऐलान किया. साथ ही ये भी कहा कि जो साथी राह में मिलेंगे उनको भी साथ ले लेंगे.
ये भी पढ़ें
झारखंड में नई पार्टियों को कितनी सफलता? 3 दलों के इर्द-गिर्द घूमती है प्रदेश की सियासत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)