Champai Soren Oath: चंपई सोरेन कब लेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ? जानें
Champai Soren News: सरायकेला से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक चंपई सोरेन राज्य के अगले सीएम होंगे. मंगलवार (31 जनवरी) को उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया.
Jharkhand New CM Oath: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सरायकेला से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक चंपई सोरेन राज्य के अगले सीएम होंगे. मंगलवार (31 जनवरी) को उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया. राज्यपाल से मुलाकात करके चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. विधायकों ने बताया कि उनके पास 47 विधायकों का समर्थन है. राज्यपाल ने अभी तक शपथ का वक्त नहीं दिया है. सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल गुरुवार को शपथग्रहण का समय देंगे. चंपई सोरेन को शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन का बेहद करीबी माना जाता है. वो राज्य सरकार में फिलहाल मंत्री हैं. अर्जुन मुंडा की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. वो पहली बार निर्दलीय विधायक बने और बाद में जेएमएम में शामिल हो गए.
इस वजह से चुने गए चंपई सोरेन
सीएम पद की रेस में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम शुरुआत में सीएम की रेस में आगे चल रहा था. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, जेएमएम विधायक सीता सोरेन और बसंत सोरेन दोनों को उनके नाम पर आपत्ति थी. सीता सोरेन हेमंत सोरेन की भाभी हैं और बसंत सोरेन उनके छोटे भाई है. ऐसे में हेमंत सोरेन ने ऐसा नाम चुना जिसपर किसी पर कोई आपत्ति न हो. इसलिए चंपई सोरेन का नाम चुना लगा. सभी सहयोगी दलों ने उनके नाम पर सहमति जता दी. चंपई सोरेन के पास राजनीति का लंबा अनुभव है और उनकी पहचान एक प्रखर वक्ता के रूप में की जाती है.
क्या है मामला?
बता दें कि जांच एजेंसी दो प्रमुख मामलों की जांच कर रही है. इसमें राज्य की राजधानी में अवैध खनन और जमीन घोटाला शामिल है. जमीन घोटाले का मामला सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है. फर्जी नाम-पता के आधार पर झारखंड में सेना की जमीन की खरीद-फरोख्त हुई. इसी सिलसिले में ईडी में मुख्यमंत्री सोरेन से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-
हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार, सीएम पद से दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन को कमान | बड़ी बातें