झारखंड में नई पार्टी का ऐलान कर चुके पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो झारखंड मुक्ति मोर्चा के किसी नेता को नहीं तोड़ेंगे लेकिन अगर कोई नेता चाहे तो उनके साथ आ सकता है. अपने गढ़ सरायकेला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन ने बात कही.


चंपाई सोरेन ने कहा, "मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा के किई भी नेता को तोड़ने का काम नहीं करूंगा. वह चाहें तो अपनी मर्जी से हमारे साथ आ सकते हैं." सरायकेल में चंपाई सोरेन ने अपने कार्यकर्ताओं को इकट्ठा कर एक तरह से शक्ति प्रदर्शन किया. यहां उनके पोस्टर बैनर लगाए गए थे. चंपाई सोरेन का ढ़ोल-नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया. 'चंपाई सोरेन तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे लगाए गए. सभा स्थल पर पहुंचकर चंपाई सोरेन ने अपने द्वारा किए गए कामों को गिनाया. 


सभा को संबोधित करते हुए चंपई सोरेन ने अपने लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा, "आपकी आवाज को कभी हम दबने नहीं देंगे. मैं पांच महीने इस राज्य का मुख्यमंत्री रहा. पांच महीनों में हमने आईना दिखा दिया कि सरकार का काम किस तरह से आगे बढ़ता है. हर वर्ग और हर विभाग को एक्टिव कर दिया था. क्राइम को भी रोकने का काम किया." 


चंपई सोरेन ने कहा, "हम या तो संगठन बनाएंगे या अगर कोई दोस्त मिला तो उसके साथ चलेंगे. झारखंड की जनता का दिल से सेवा करता आया हूं, उसी तरह से आगे भी करता रहूंगा. हम यहां के नदी-नाला, पहाड़-पर्वत से वाकिफ हैं. हमने किसी तरह का पक्षपात नहीं किया. सकारात्मक विचार के साथ आगे बढ़ना है. जल्द ही हम ये आपके सामने रख देंगे कि हम संगठन बनाएंगे या किसी साथी के साथ चलेंगे."  


चंपाई सोरेन के साथ आए अब संथाल परगना के आंदोलनकारी, हेमंत सोरेन को लेकर कही यह बात