Jharkhand Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव के बाद से झारखंड में अब सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी नेताओं ने रविवार को प्रभारी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा के साथ बैठक की. इस बैठक में सत्तारूढ़ जेएमएम-कांग्रेस की सरकार को चुनाव में हराने की रणनीति पर चर्चा हुई.


शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संसदीय चुनाव में 81 विधानसभा सीट में से हमें 52 पर बढ़त मिली. ऐसे में साफ है कि लोगों का क्या मूड है. 


कांग्रेस ने बुलाई बैठक


इसके अगले दिन सोमवार (24 जून) को कांग्रेस ने दिल्ली में पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई. इसमें लोकसभा चुनाव रिजल्ट के साथ विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. 


इस बीच चंपई सोरेन सरकार लगातार अपने चुनावी वायदों को पूरा करने में जुटी है. सीएम ने हाल के दिनों में किसान कर्ज माफी, मुफ्त बिजली, महिलाओं को आर्थिक सहायता और जरूरतमंदों को पक्का मकान देने का ऐलान किया है. सीएम ने 24 जून को एक्स पर लिखा अब झारखंड में 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी.


सीएम ने 23 जून को एक्स पर लिखा, ''आज ताम्र प्रतिभा मंच मैदान, मऊभंडार (घाटशिला) में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले में 45.79 करोड़ की 2,141 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसके अलावा, वहां अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रवृत्ति योजना, वन पट्टा वितरण योजना और मुख्यमंत्री पशुधन योजना समेत अनेकों कल्याणकारी योजनाओं के 20, 484 लाभुकों के बीच 71.63 करोड़ रुपए की परिसम्पतियों का वितरण किया गया.''


200 यूनिट बिजली


चंपई सोरेन ने कहा, ''झारखंड सरकार अपने दम पर अबुआ आवास योजना के तहत 20 लाख गरीबों और जरूरतमंदों को पक्का मकान उपलब्ध करा रही है. अब राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. वहीं, 25-50 आयुवर्ग की बहनों और बेटियों को सरकार आर्थिक सहायता देने जा रही है. किसानों के दो लाख रुपए तक का कृषि लोन माफ करने का भी निर्णय सरकार ने लिया है.''


उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, आज पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बुरुडीह डैम का अवलोकन किया. हमारी सरकार डैम के पानी को सिंचाई हेतु स्थानीय किसानों को उपलब्ध करवाएगी. मैंने अधिकारियों को यहां पर्यटन से संबंधित आधारभूत संरचना का निर्माण करने तथा पर्यटकों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.  झारखंड को हम ने बनाया है, हम ही संवारेंगे.''


महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता


उन्होंने कहा, ''झारखंड के गरीब परिवारों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए हमारी सरकार 'मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना' शुरू कर रही है. इस योजना के तहत 25-49 आयु वर्ग की महिलाओं को हर महीने वित्तीय सहायता दी जाएगी. राज्य में 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को पहले ही पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है. आप सभी के सहयोग से, नारी शक्ति की सेवा एवं उनके सशक्तिकरण का यह अभियान अनवरत जारी रहेगा.''


सीएम ने 21 जून को एक्स पर लिखा, ''आज विद्यार्थियों के उच्चतर शिक्षा में सहयोग के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया. इसके तहत छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आसानी से 15 लाख तक ऋण उपलब्ध होगा. हमारा मानना है कि शिक्षा से समाज में बदलाव आयेगा. इसलिए हमारी सरकार ने हर जिले में अत्याधुनिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोला, छात्रवृत्ति में वृद्धि की गई, बेटियों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा गया, तकनीकी शिक्षा हेतु मानकी मुंडा छात्रवृत्ति शुरू की गई तथा गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाले छात्रों को मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति देकर विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए भेजा गया.''


पर्यटन पर फोकस


वहीं इससे पहले 19 जून को चंपई सोरेन कैबिनेट ने जातीय सर्वे कराने की मंजूरी दी. इसके साथ ही सीएम ने पर्यटन के क्षेत्र में भी कदम उठाए हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''झारखंड में धार्मिक, आध्यात्मिक सहित पर्यटन के अन्य क्षेत्रों में विकास की अपार संभावनाएं हैं. हमारी सरकार पहाड़ी मंदिर (रांची), लुगु बुरु (बोकारो), मरांग बुरु (गिरिडीह) तथा रजरप्पा जैसे कई अन्य तीर्थस्थलों को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित करेगी.''


उन्होंने कहा कि झारखंड में अबुआ आवास योजना के तहत करीब दो लाख परिवार अपने सपनों का घर बना रहे हैं. बहुत जल्द, लाखों अन्य जरूरतमंद परिवारों को आवास मिलेगा और साल 2027 तक, राज्य के 20 लाख परिवारों के पास अपना तीन कमरों वाला पक्का मकान होगा.


पेसा नियमावली
झारखंड में पैसा (एक परिचय एवं रोड मैप) नियमावली को लागू करने की तैयारी चल रही है. सीएम ने कहा कि  झारखंड आंदोलन के दौरान दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन के नेतृत्व में हमने जो सपना देखा था, उसे साकार करने का समय आ चुका है. इसके द्वारा हम ग्रामसभाओं को मजबूत बनाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना उनकी इजाजत के, किसी भी प्रकार के अधिग्रहण की प्रकिया आगे ना बढ़े. उन्हें कई प्रकार के अधिकार मिलेंगे, तथा यह स्वशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. 


झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा


झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023 और झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक और जेएसएससी के अध्यक्ष से कहा कि झारखंड उत्पाद आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए 580 पद और झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के 4919 पदों पर प्रक्रिया अविलंब शुरू करने का आदेश दिया है. 


साथ ही सीएम ने झारखंड में 33 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी जल्द शुरू करने का ऐलान किया है.


बता दें कि झारखंड में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं उसकी सहयोगी आजसू एक सीट जीतने में कामयाब रही है. वहीं जेएमएम तीन और कांग्रेस दो सीटें जीती. बीजेपी को 44.60 फीसदी वोट मिले. वहीं कांग्रेस को 19.19 और जेएमएम को 14.60 फीसदी वोट मिले. 2019 के चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 12 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस और जेएमएम को एक-एक सीट मिली थी.


EC ने जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड में शुरू की चुनाव की तैयारी, वोटर लिस्ट में कब से अपडेट होगा नाम?