Jharkhand New CM: चंपई सोरेन झारखंड के अलगे मुख्यमंत्री होंगे. बुधवार को उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. वो हेमंत सोरेन की जगह लेंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया. हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है. शपथ ग्रहण के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर अभी कोई डेट फाइनल नहीं है.
इससे पहले हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राजभवन ने एक्स पर लिखा कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. यहां पर यह बता देना जरूरी है कि जब सोरेन इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे तो वे ईडी की हिरासत में थे. ये जानकारी जेएमएम की सांसद महुआ माजी ने दी.
इसी दौरान जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों के साथ चंपई सोरेन भी राजभवन में मौजूद थे. उन्होंने राज्यपाल को विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा.
हेमंत सोरेन गिरफ्तार
ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में करीब 7 घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया. सोरेन पूछताछ खत्म होने के बाद ईडी की हिरासत में राजभवन पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. ईडी अब उन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी और हिरासत की मांग करेगी.
हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के बाद एक्स पर कविता शेयर की. उन्होंने कहा, यह एक विराम है, जीवन महासंग्राम है, हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा, पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं...''
चंपई सोरेन की राजनीतिक हैसियत...पैर छूते हैं हेमंत सोरेन, लोग बुलाते हैं 'झारखंड टाइगर'