Champai Soren: क्या बीजेपी में शामिल नहीं होंगे चंपई सोरेन? बोले- 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि...'
Champai Soren News: झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन दिल्ली से कोलकाता के लिए निकल गए हैं. पिछले दिनों उनके दिल्ली आने के पीछे ऐसी चर्चाएं चल रही थीं कि वह बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.
Champai Soren Latest News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) ने बीजेपी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. चंपई सोरेन ने कहा है कि मेरी किसी से मुलाकात नहीं हुई. मैं यहां दिल्ली किसी निजी काम से आया था. मैं बीजेपी नेता से मिलना नहीं चाहता था. बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि ''मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि यह सब कौन कह रहा है?
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जब उनसे यह पूछा गया कि वह झारखंड में विधानसभा चुनाव कैसे लड़ेंगे? किस पार्टी से लड़ेंगे? इस पर चंपई सोरेन ने कहा, ''मुझे जो कहना था पहले ही कह दिया है.'' चंपई सोरेन दिल्ली से कोलकाता के लिए निकल गए हैं. वहीं, उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या बीजेपी के किसी शीर्ष नेता से मुलाकात नहीं हुई है.
#WATCH | Delhi: Former Jharkhand CM and JMM leader Champai Soren says "I did not meet anyone. I came here (Delhi) for some personal work. I did not want to meet them (BJP leader)..."
— ANI (@ANI) August 20, 2024
On being asked about rumours of him joining BJP, he says "I am not able to understand who is… pic.twitter.com/AFYbFOnIbV
चंपई सोरेन रविवार को कलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंचे थे. माना जा रहा था कि वह कुछ विधायकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं, लेकिन चंपई सोरेन पहले ही दिन से इन अटकलों का खंडन कर रह हैं. हालांकि, उन्होंने जेएमएम से अपनी नाराजगी की बात को लेकर 'एक्स' पर लंबा चौड़ा पोस्ट जरूर लिखा था.
चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था अपना दुख
चंपई सोरेन ने सीएम पद से हटाने के अपने दर्द को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, ''हूल दिवस के अगले दिन, मुझे पता चला कि अगले दो दिनों के मेरे सभी कार्यक्रमों को पार्टी नेतृत्व द्वारा स्थगित करवा दिया गया है. इसमें एक सार्वजनिक कार्यक्रम दुमका में था, जबकि दूसरा कार्यक्रम पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण करने का था. पूछने पर पता चला कि गठबंधन द्वारा 3 जुलाई को विधायक दल की एक बैठक बुलाई गई है, तब तक आप सीएम के तौर पर किसी कार्यक्रम में नहीं जा सकते."
लगाया अपमान करने का आरोप
उन्होंने आगे लिखा, ''क्या लोकतंत्र में इस से अपमानजनक कुछ हो सकता है कि एक मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को कोई अन्य व्यक्ति रद्द करवा दे? अपमान का यह कड़वा घूंट पीने के बावजूद मैंने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण सुबह है, जबकि दोपहर में विधायक दल की बैठक होगी, तो वहां से होते हुए मैं उसमें शामिल हो जाऊंगा.'' चंपई ने आगे लिखा था कि पिछले चार दशकों के अपने बेदाग राजनैतिक सफर में, मैं पहली बार, भीतर से टूट गया.
ये भी पढ़ें- R Rajesh Vlogs: कौन हैं झारखंड के राजेश रवानी? ट्रक ड्राइवर से बने यूट्यूब स्टार, महीने की कमाई जानकर रह जाएंगे दंग