Jharkhand News: झारखंड के नेतृत्व में एक बार फिर बदलाव हो गया है. चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं अब उनकी जगह हेमंत सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे. चंपई सोरेन 153 दिन तक मुख्यमंत्री रहे. वहीं अब तीसरी बार हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम के रूप में शपथ लेंगे. 


दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में ईडी ने 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को अरेस्ट किया गया था. हालांकि गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. वहीं हेमंत सोरेन के सीएम पद से इस्तीफे के बाद ये माना जा रहा था कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेना सीएम होंगी लेकिन उनकी जगह अनुभव को देखते हुए चंपई सोरेन को बतौर मुख्यमंत्री झारखंड की जिम्मेदारी दी गई.


चंपई सोरेन ने दो फरवरी को झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. वहीं आज तीन जुलाई को उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में उन्होंने महज 153 दिन सीएम के रूप में झारखंड को अपनी सेवाएं दी.


वहीं लोकसभा चुनाव के बाद, राज्य में झामुमो-नीत गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 45 रह गई है जिनमें झामुमो के 27, राजद का एक और कांग्रेस के 17 विधायक शामिल हैं.


झामुमो के दो विधायक-नलिन सोरेन और जोबा माझी अब सांसद हैं, जबकि जामा से विधायक सीता सोरेन ने बीजेपी के टिकट पर आम चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था. झामुमो ने बिशुनपुर से विधायक चमरा लिंडा और बोरियो से विधायक लोबिन हेम्ब्रम को पार्टी से निष्कासित कर दिया था, लेकिन उन्होंने अभी तक विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है.


इसी तरह, विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या घटकर 24 रह गई है, क्योंकि उसके दो विधायक- ढुलू महतो (बाघमारा) और मनीष जायसवाल (हजारीबाग) ने लोकसभा चुनाव लड़ा था और वे अब सांसद हैं। भाजपा ने चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में शामिल होने वाले मांडू सीट से विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को निष्कासित कर दिया है। हालांकि, पटेल ने अभी तक विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है. झारखंड की 81-सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में 76 सदस्य हैं.


ये भी पढ़ें


'काश चंपई सोरेन...', हेमंत सोरेन को CM बनाने के फैसले के बीच बोले BJP सांसद निशिकांत दुबे