चंपाई सोरेन ने JMM से दिया इस्तीफा, मंत्री पद- विधायकी भी छोड़ी, बोले- 'पार्टी भटक चुकी है'
Champai Soren Resigns: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे.
Champai Soren News: चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा में अपने सियासी सफर को समाप्त कर दिया. बुधवार (28 अगस्त) को उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्होंने विधायक और मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया. उन्होंने दिल्ली से रांची पहुंचने के बाद ऐलान किया था कि वो आज ही इस्तीफा देंगे. अब वो 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे. चंपाई सोरेने के साथ उनके बेटे बाबूलाल सोरेन भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
'जेएमएम अपनी दिशा से भटकी'
शिबू सोरेन को भेजे अपने त्याग पत्र में चंपाई सोरेन ने लिखा, "मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की वर्तमान कार्यशैली और नीतियों से विक्षुब्ध होकर पार्टी छोड़ने को विवश हूं. अत्यंत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आप के मार्गदर्शन में जिस पार्टी का सपना हम जैसे कार्यकर्ताओं ने देखा था और जिसके लिए हम लोगों ने जंगलों, पहाड़ों और गांवों की खाक छानी थी, आज पार्टी अपनी उस दिशा से भटक चुकी है."
आज झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से त्याग-पत्र दिया।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 28, 2024
झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों, पिछड़ों एवं आम लोगों के मुद्दों को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा। pic.twitter.com/ZpAmm2dopr
'पीड़ा के साथ ये फैसला लेना पड़ा'
चंपाई सोरेन ने आगे लिखा, "झामुमो मेरे लिए एक परिवार जैसा रहा और मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इसे छोड़ना पड़ेगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम की वजह से मुझे बहुत पीड़ा के साथ ये कठिन निर्णय लेना पड़ा."
'पार्टी में कोई फोरम नहीं जहां पीड़ा सुनाएं'
अपने पत्र में चंपाई सोरेन ने ये भी लिखा, "आपके वर्तमान स्वास्थ्य की वजह से, आप सक्रिय राजनीति से दूर हैं और आपके अलावा पार्टी में ऐसा कोई फोरम नहीं है, जहां हम अपनी मन की पीड़ा को बता सकें. इस वजह से, मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं. आपके मार्गदर्शन में, झारखण्ड आंदोलन के दौरान और उसके बाद भी, मुझे जीवन में बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है. आप सदैव मेरे मार्गदर्शक बने रहेंगे. अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें.
बीजेपी में क्या होगी भूमिका?
चंपाई सोरेन की बीजेपी में क्या भूमिका होगी, इस पर अभी तस्वीर साफ नहीं है. इस्तीफे से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी में उन्हें जो भी भूमिका दी जाएगी, वो उसका पालन करेंगे. उन्होंने साफ किया कि वो बिना किसी शर्त के बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि वो नई पार्टी का ऐलान करेंगे लेकिन बाद में बीजेपी ज्वाइन करने का मन बनाया.
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी से की मुलाकात तो क्या हुई बात? झारखंड BJP चीफ बाबूलाल मरांडी ने किया खुलासा