Champai Soren News: झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के कुछ दिनों बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इस बीच सोमवार को पश्चिम सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा पहुंचे जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अब आजाद महसूस कर रहा हूं. 


चाईबासा में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने दावा किया आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड में बीजेपी सरकार बनाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे अब उत्साहित स्वतंत्र महसूस कर रहे हैं. इस दौरान चंपाई सोरेन ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, "आपका प्यार और स्नेह पाकर मैं अब स्वतंत्र और उत्साहित महसूस कर रहा हूं." उन्होंने ये भी कहा हमें कोल्हान में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा. 


JMM छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल
बता दें कि पिछले महीने पूर्व सीएम ने चंपाई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा से बगावत कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. चंपाई सोरेन ने जेएमएम से ये इस्तीफा कहकर इस्तीफा दिया कि अब जेएमएम वो पार्टी नहीं रही जो पहले थी. पार्टी अपनी दिशा से भटक गई है.


'पीड़ा सुनाने के लिए JMM में नहीं था कोई मंच'
वहीं उन्होंने ये भी कहा था, "मैं अपनी पीड़ा देश और प्रदेश के लोगों के साथ साझा कर चुका हूं. पार्टी (झामुमो) में ऐसी कोई भी जगह नहीं थी, जहां पर मैं अपनी पीड़ा व्यक्त कर सकता, और जो लोग मुझसे सीनियर हैं, जैसे शिबू सोरेन, वो स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं. ऐसी स्थिति में हमें कोई मंच नहीं मिल पा रहा था, जहां मैं अपनी पीड़ा बयां कर सकूं."


बता दें कि इससे पहले 30 अगस्त को चंपई सोरेन केंद्रीय मंत्री एवं झारखंड के बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड चुनाव के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें


झारखंड में सिपाही भर्ती के दौरान मौत पर बवाल, CM हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा फैसला