क्या JMM में वापसी करेंगे चंपाई सोरेन? एक पोस्ट में बता दिया अपना सियासी फैसला
Champai Soren News: चंपाई सोरेन ने खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वो बीजेपी में ही बने रहेंगे और जेएमएम में वापसी की कोई संभावना नहीं है.
Champai Soren News: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले चंपाई सोरेन ने JMM का साथ छोड़ कर BJP जॉइन कर ली थी. अब ये कयास लगाए जाने लगे कि चंपाई सोरेन वापस हेमंत सोरेन की पार्टी में आने वाले हैं. इसको लेकर खुद बीजेपी नेता ने कयासों पर विराम लगाया और सोशल मीडिया पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "फिर एक बार, कुछ न्यूज पोर्टलों द्वारा मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं. एक साजिश के तहत, बार-बार ऐसा कर के समर्थकों में भ्रम पैदा करने तथा मुझे बदनाम की कोशिश की जाती है."
चंपाई सोरेन ने लिखा, "बहुत ही स्पष्ट शब्दों में बताना चाहूंगा कि मैं जहां हूं, भविष्य में भी वहीं रहूंगा. किसी भी परिस्थिति में मेरा उस पार्टी में वापस लौटने का कोई इरादा नहीं है."
फिर एक बार, कुछ न्यूज पोर्टलों द्वारा मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। एक साजिश के तहत, बार-बार ऐसा कर के समर्थकों में भ्रम पैदा करने तथा मुझे बदनाम की कोशिश की जाती है।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) December 27, 2024
बहुत ही स्पष्ट शब्दों में बताना चाहूँगा कि मैं जहाँ हूँ, भविष्य में भी वहीं रहूँगा। किसी भी…
इससे पहले एक दिसंबर 2024 को भी चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट कर सफाई पेश की थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, "सोशल मीडिाय पर एक एजेंडे के तहत, एक पुराना वीडियो वायरल करवा कर मेरे संबंध में कुछ भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं. चुनावों के समय भी ऐसा ही किया गया था. कृपया ऐसी झूठी अफवाहों से बचें."
दरअसल, उस दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ करते दिख रहे थे. वह कह रहे थे कि हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार में कई बड़े काम किए हैं. इसी के आधार पर ये दावे किए जाने लगे कि चंपाई सोरेन को जेएमएम छोड़ने का अफसोस है और वो वापस हेमंत सोरेन के पास आ सकते हैं. हालांकि, चंपाई सोरेन ने यह स्पष्ट रूप से कह दिया था कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. उनका कहना था कि वीडियो पुराना है.
यह भी पढ़ें: झारखंड: महिलाओं के खाते में आज नहीं आएंगे मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपये, जानें वजह