Jharkhand New CM: क्या राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे? सीएम चंपई सोरेन ने दिया ये जवाब
Jharkhand CM Oath: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने हेमंत सोरेन की तारफी करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने उतार चढ़ाव के बीच बेहतरीन काम किया है. सीएम ने कहा कि इंसाफ की लड़ाई में वह जरूर कामयाब होंगे.

Jharkhand CM Oath: झारखंड में सियासी हलचल के बीच आज चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं सीएम पद ग्रहण करते ही उन्होंने कहा कि हम झारखंड में जनता की भलाई के हेमंत सोरेन के कामों को आगे बढ़ाएंगे. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर जवाब दिया.
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हम राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में भाग लेंगे. वहीं हेमंत सोरेन से मिलने जाने के सवाल परर उन्होंने कहा कि जरूर मिलने जाएंगे, वह हमारे दल के नेता हैं, उन्होंने राज्य के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू कीं और वह न्याय के लिए अपनी लड़ाई में सफल होंगे.
#WATCH रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, "हम राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में भाग लेंगे...वे (हेमंत सोरेन) हमारी पार्टी के नेता हैं, उन्होंने राज्य के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू कीं और वह न्याय के लिए अपनी लड़ाई में सफल होंगे।" pic.twitter.com/wwbpe3MSGF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2024
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने उतार चढ़ाव के बीच बेहतरीन काम किया है. विकास की ऐसी-ऐसी योजनाएं शुरू की हैं. सीएम चंपई ने कहा कि करमवीर हेमंत सोरेन जो इंसाफ की लड़ाई में जरूर कामयाब होंगे.
वहीं इससे पहले चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड प्रदेश में विपक्ष की ओर से झूठे प्रचार के दम पर, जिस प्रकार अस्थिरता का माहौल बनाया जा रहा है, उसे हमारे गठबंधन की एकता ने विफल कर दिया. पूरे देश ने देखा कि किस प्रकार एक आदिवासी सीएम हेमंत बाबू के खिलाफ साजिश कर के, उन्हें अपस्थ किया गया. इन साजिशों को बेनकाब कर के, हम प्रदेश को विकास की राह में ले जाने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

