Champai Soren News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोमवार (26 अगस्त) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसी के साथ साफ हो गया कि चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल होंगे. मुलाकात के दौरान असम के मुख्यमंत्री और झारखंड में बीजेपी के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे.
सरमा ने रात के करीब साढ़े 11 बजे एक्स पर लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के दिग्गज आदिवासी नेता चंपई सोरेन ने कुछ समय पहले माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.''
कब बीजेपी में शामिल होंगे चंपाई सोरेन?
सरमा ने बताया कि चंपाई सोरेन 30 अगस्त को रांची में BJP में शामिल होंगे. इसी के साथ साफ है कि चंपाई सोरेन JMM से अलग होकर नया संगठन नहीं बनाएंगे.
विधानसभा चुनाव से पहले चंपाई सोरेन का ये कदम सत्तारुढ़ JMM के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन ने पिछले दिनों JMM बगावत कर दी थी. इसी के बाद से उनके अगले रुख को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. उन्होंने BJP में शामिल होने को लेकर कहा था की वो सभी विकल्प पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने इसमें नई पार्टी बनाने की भी बात कही.
क्यों नाराज हुए चंपाई सोरेन?
झारखंड टाइगर के नाम से मशहूर चंपाई सोरेन दो फरवरी को मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद झारखंड की कमान संभाली थी. हालांकि हेमंत सोरेन की जेल से रिहाई के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. हेमंत सोरेन फिर सीएम बने. इसी फेरबदल पर चंपाई सोरेन ने नाराजगी जताई. नई सरकार में चंपाई मंत्री हैं. माना जा रहा है कि अब जल्द ही वो मंत्री पद से इस्तीफा देंगे.