Jharkhand News: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि वह जेएमएम और झारखंड की कैबिनेट से आज (28 अगस्त) को इस्तीफा देंगे. 30 अगस्त को आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. इस्तीफे से पहले उन्होंने रांची में मीडिया से बातचीत में कहा, ''जो भी निर्णय हमने लिया है वह झारखंड के हित में लिया है. आगे हम बताते जाएंगे. हम संघर्ष से निकले हुए व्यक्ति हैं. किसी परिस्थिति से घबराते नहीं हैं. आज हम इस्तीफा देंगे.''
चंपाई सोरेन ने पिछले महीने झारखंड के तीन दिन के दौरे पर आए थे तो यह माना जा रहा था कि वह जेएमएम के कुछ विधायकों के साथ बीजेपी ज्वाइन करेंगे लेकिन तब उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा था कि वह निजी काम से दिल्ली आए हैं. हालांकि कुछ दिनों के बाद उनकी अमित शाह के साथ बैठक की फोटो सोशल मीडिया पर आई और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने पुष्टि कर दी कि चंपाई बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं.
हेमंत सोरेन के जेल जाने पर बने थे चंपाई बने थे सीएम
बता दें कि झारखंड में जनवरी से लेकर अब तक राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलाव आया है जब 31 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था और उन्होंने गिरफ्तारी से पहले इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चंपाई सोरेन का नाम सीएम पद के लिए चुना गया. चंपाई सोरेन ने 2 फरवरी को सीएम पद की शपथ ली थी.
हेमंत के जेल से निकलने पर देना पड़ा था चंपाई को इस्तीफा
जून के महीने में हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बेल दे दी जिसके बाद उन्हें 28 जून को जमानत पर रिहा कर दिया गया था. इसके बाद चंपाई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा और फिर 4 जून को हेमंत सोरेन ने फिर राज्य की कमान संभालते हुए सीएम पद की शपथ ली.
चंपाई पांच महीने तक झारखंड के सीएम रहे. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर इसको लेकर बाद में नाराजगी भी जाहिर की थी और आरोप लगाया गया था कि उनका अपमान किया गया है.
य़े भी पढ़ें- पीएम मोदी से की मुलाकात तो क्या हुई बात? झारखंड BJP चीफ बाबूलाल मरांडी ने किया खुलासा