Jharkhand: 'झारखंड आजाद समाज पार्टी के महासचिव की बेटी के हत्यारों को...', चंद्रशेखर आजाद की सीएम हेमंत सोरेन से मांग
Jharkhand Murder News: आजाद समाज पार्टी (का.) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने सीएम हेमंत सोरेन सरकार से मांग की है कि वो पार्टी के प्रदेश महासचिव की बेटी के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाएं.
Jharkhand Murder Case: आजाद समाज पार्टी (का.) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने झारखंड के प्रदेश महासचिव सह सदस्यता प्रभारी विकास कुमार यादव जी की बेटी सृष्टि भारती की हत्या पर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से मांग की है कि भारती के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाएं. चाहे आरोपी कितना भी रसूखदार क्यों न हो, उसे बचना नहीं चाहिए.
चंद्रशेखर आजाद ने एक्स पोस्ट में कहा है कि आजाद समाज पार्टी (का.) झारखंड के प्रदेश महासचिव सह सदस्यता प्रभारी विकास कुमार यादव जी की बेटी सृष्टि भारती की हत्या की खबर से आहत हूं. देवघर की रहने वाली बेटी सृष्टि भारती के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए. चाहे हत्यारों के परिजन कितने भी रसूखदार क्यों ना हो?
आज़ाद समाज पार्टी (का०) झारखंड के प्रदेश महासचिव सह सदस्यता प्रभारी विकास कुमार यादव जी की बेटी सृष्टि भारती की हत्या की खबर से आहत हूँ, देवघर की रहने वाली बेटी सृष्टि भारती के हत्यारों को सख्त से सख्त सज़ा होनी चाहिए, चाहे हत्यारों के परिजन कितने ही रसूखदार क्यों ना हो।… pic.twitter.com/n4uy7BFKKA
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) July 21, 2024
'सृष्टि को न्याय दिलाएंगे'
उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर इसमें शामिल सभी दोषयों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है. झारखंड की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए आजाद समाज पार्टी (का०) का एक एक सिपाही पूरी मजबूती के साथ खड़ा है. हम लोग मिलकर विकास यादव की बेटी सृष्टि भारती को न्याय दिलाएंगे. न्याय दिलाने तक हम संघर्ष करेंगे.
बता दें कि झारखंड आजाद समाज पार्टी के महासचिव विकास यादव की बेटी सृष्टि की हत्या 15 जुलाई को हुई थी. बताया जा रहा है कि उसकी हत्या कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाने हुई. इस मामले में पुलिस ने रितेश रंजन सहित अन्य को गिरफ्तार किया है. विकास यादव का कहना है कि गंभीर हालत में बेटी ने बताया था कि रितेश रंजन और पंकज यादव को नहीं छोड़ने को कहा था.
'झारखंड बर्बादी और तबाही की ओर', शिवराज चौहान का हेमंत सोरेन सरकार पर हमला, JMM का बताया मतलब