Chandrayaan 3 Launch: चंद्रयान-3 मिशन की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है. मिशन को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा (Sriharikota) से शुक्रवार (14 जुलाई) को दोपहर 2:35 बजे लॉन्च करने की योजना है. इसरो (ISRO) ने गुरुवार (13 जुलाई) को कहा कि भारत के तीसरे चंद्र मिशन चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3) के लॉन्च का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अंतरिक्ष में भारत की इस ऐतिहासिक यात्रा में कई वैज्ञानिक और कर्मचारी महीनों से जुटे हुए हैं. हर कोई अपना अहम योगदान दे रहा है. ऐसे में भारत के इस अंतरिक्ष की यात्रा में झारखंड का भी कनेक्शन है. यह कनेक्शन झारखंड के रांची और खूंटी जिले से है.


मिशन गगनयान से क्या है खूंटी कनेक्शन
इस चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग का कनेक्शन खूंटी जिले से भी है. किसी भी अंतरिक्ष अभियान के कई अहम हिस्से होते हैं. उन अहम हिस्सों एक अहम हिस्सा होता है ऑर्बिटर इंटीग्रेशन और टेस्टिंग टीम. खूंटी के तोरपा के तपकरा गांव के रहने वाले वैज्ञानिक सोहन यादव इसी टीम का हिस्सा हैं. सोहन मिशन गगनयान से भी जुड़े हैं. सोहन की बातचीत परिवार वालों से 15 दिन पहले हुई थी. तब उन्होंने अपनी मां देवकी देवी व भाई गगन को इस बात की जानकारी दी थी. परिवार वालों के बीच काफी उत्साह है.


बता दें कि, चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग की सफलता और बेटे सोहन की मेहनत के लिए मां देवकी और भाई गगन यादव वैष्णो देवी के दर्शन को गए हुए हैं. परिवार वालों के अनुसार सोहन चंद्रयान-3 को लेकर काफी उत्साहित था. मां को फोन पर कहा था कि, अब 15 दिन बाद चंद्रयान-3 के परीक्षण के बाद बात हो पाएगी. चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण व बेटे की कामयाबी की कामना को लेकर मां वैष्णो देवी के मंदिर गई हैं. आज वे दोनों माता का दर्शन करेंगे.


रांची में बना मोबाइल लांचिंग पैड 
चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग का कनेक्शन रांची जिले से भी है. राजधानी रांची में हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (एचइसी)है. चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग का पैड और सेटेलाइट को संभालने वाला क्रेन इसी एचइसी में बना है. सैटेलाइट को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में भी इसका इस्तेमाल होता है. इसे मोबाइल लांचिंग पैड कहते हैं. मदर ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज एचइसी में दूसरा मोबाइल लांचिंग पैड भी तैयार हो रहा है. चंद्रयान-2 का लांचिंग पैड भी रांची के एसइसी में ही बना था. दो लांचिंग पैड बनाने के बाद अब तीसरा लांचिंग पैड बनाया जा रहा है.












Jharkhand: ईडी ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से की पूछताछ, उग्रवादी नेता ने बताया पैसा कहां किया निवेश