Jharkhand Contract Jobs: झारखंड (Jharkhand) में सरकारी विभागों (Government Departments) में संविदा पर नियुक्तियों के प्रावधान में बदलाव किया जा रहा है. सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. कार्मिक विभाग की तरफ से इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है. विभाग की तरफ से तैयार प्रस्ताव में कहा गया है कि राज्य में अब संविदा पर नियुक्ति के लिए भी अभ्यर्थी का झारखंड के स्कूल (School) और कॉलेज (College) से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए प्रावधान में कुछ छूट भी दी जाएगी. 


झारखंड के लोगों को होगा लाभ 
कार्मिक विभाग की तरफ से प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister Office) को भेज दिया गया है. नियुक्ति के प्रावधान में बदलाव की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी. राज्य सरकार की तरफ से स्थाई सरकारी नौकरियों के प्रावधान में भी बदलाव किया गया है. राज्य में सरकारी नौकरी के लिए राज्य से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पास होना अनिवार्य है. संविदा नियुक्ति में भी यही प्रावधान लागू होगा. इससे झारखंड के लोगों को फायदा होगा.


सचिवालय तक में होती है संविदा नियुक्ति
राज्य में प्रखंड से लेकर सचिवालय (Secretariat) तक में संविदा पर नियुक्ति की जाती है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, स्वास्थ्य विभाग और ग्रामीण विकास विभाग में संविदा की नियुक्ति के सबसे अधिक पद हैं. प्रखंड और जिला स्तर पर कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) और लेखापाल पद पर संविदा पर नियुक्ति होती है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand News: खत्म हुआ 8 साल का इंतजार, जानें- कैसे दिव्यांग भेखराज कुमारी को एक दिन में मिला आधार कार्ड


Jharkhand Weather: झारखंड में दिख रहा है प्रदूषण का असर, कोहरे और धुंध से बढ़ सकती हैं लोगों की मुश्किलें