Chatra Acid Attack Girl Shift Delhi: झारखंड के चतरा (Chatra) जिले में एसिड अटैक (Acid Attack) से घायल हुई बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के द्वारा दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने आदेश दे दिया है, सीएम सोरेन ने यह आदेश रिम्स (RIMS) के मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर दिया है. वहीं सीएम के आदेश के एसिड अटैक में घायल हुई बच्ची को जल्द से जल्द दिल्ली शिफ्ट करने की प्रक्रिया उपायुक्त रांची ने शुरू कर दी है.


बता दें कि चतरा की नाबालिग लड़की पर घर में सोते हुए एसिड फैंक दिया था, जिसका रिम्स रांची में इलाज चल रहा है. वहीं इस जघन्य अपराध को करने वाले आरोपी संदीप भारती को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स के बर्न वार्ड का दौरा किया और सरकारी खर्च पर इलाज का आश्वासन दिया.




घर में सोते समय फेंका एसिड


इस पूरी घटना को लेकर पीड़िता काजल की मां ने कहा कि आरोपी उसकी बेटी पर जबरन बात करने का दबाव बना रहा था. जब बेटी ने उससे बात करने से मना किया तो आरोपी ने उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी. यह पूरी बात बेटी ने अपनी मां को बताई और उन्होंने अनहोनी की आशंका के चलते थाने में भी शिकायत की, हालांकि पुलिस ने यह मामला गंभीरता से नहीं लिया. जब वह अपने घर में सो रही थी तो आरोपी संदीप भारती ने घर में घुसकर बेटी पर एसिड डाल दिया.


Chatra Acid Attack: झारखंड की एक और बेटी पर मनचले घर में घुसकर फेंका तेजाब, 95 फीसदी झुलसी छात्रा


एसिड के हमले से काजल 50 फीसदी तक जल गई और उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. इस तरह की घटनाओं को लेकर झारखंड की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि हाल ही में एक छात्रा को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. इस छात्रा की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है.


Godda News: झारखंड के गोड्डा में मंदिर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, विरोध में बाजार बंद, लोगों में आक्रोश