Chatra Acid Attack Victim Girl Airlifted: झारखंड के चतरा (Chatra) जिले में की बेटी पर हुए एसिड अटैक (Acid Attack) से वह काफी झुलस गई थी. अब उसका इलाज दिल्ली एम्स (Delhi AIMS) में चलेगा और उसे रांची के रिम्स (RIMS) से एयरलिफ्ट (Airlift) द्वारा आज बुधवार को दिल्ली लाया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसिड अटैक की पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट से दिल्ली भेजने का निर्देश दिया था. इसके बाद बुधवार को रिम्स मेडिकल बोर्ड ने हायर सेंटर एम्स (AIIMS) भेजने के लिए रिम्स से भेज दिया.
बता दें कि कल मंगलवार को ही सीएम हेमंत सोरेन ने आदेश दिया था कि एसिड अटैक में घायल चतरा निवासी बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा. सीएम सोरेन ने यह निर्णय रिम्स के मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर लिया. आज बुधवार को सीएम सोरेन के आदेश के बाद एसिड अटैक पीड़िता के परिजनों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी गई है. डीसी चतरा के निर्देश पर राशि से संबंधित चेक रिम्स में इलाजरत बच्ची के परिजनों को सौंपा गया.
बता दें कि झारखंड के चतरा की पीड़िता काजल जब अपने घर में मां के साथ सो रही थी तो एक सरफिरे ने उसके ऊपर एसिड डालकर उसे बुरी तरह जला डाला. जिसे इलाज के लिए रिम्स रांची में भर्ती कराया. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी संदीप भारती को उस दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. बेटी के उपर हुए एसिड अटैक को लेकर पीड़िता की मां ने कहा कि आरोपी संदीप भारती उसकी बेटी पर जबरन बात करने का दबाव डाल रहा था. इतना ही नहीं आरोपी ने बेटी को धमकी दी थी कि अगर बात नहीं की तो उसके भाई को जान से मार देंगे. इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई थी लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया था.
Chatra Acid Attack पीड़िता से मिले बाबूलाल मरांडी, बच्ची को इलाज के लिए भेजा गया दिल्ली AIIMS