झारखंड में चतरा में बुधवार (7 फरवरी) की शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों की जान चली गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल जवान को बेहतर चिकित्सा के लिए हवाई मार्ग से रांची ले जाया गया है. तलाशी अभियान जारी है. झारखंड पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 200 किलोमीटर दूर सदर और बशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्रों के बीच बैरियो के जंगल में हुई. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना में दो सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. अधिक ब्योरे की प्रतीक्षा है.’’ 


कुछ नक्सलियों को भी लगी गोली


कुछ नक्सलियों को भी गोली लगने की बात कही जा रही है. शहीद जवानों में शुकन राम एवं सिकंदर सिंह शामिल हैं. शुकन झारखंड के पलामू और सिकंदर बिहार के रहने वाले थे. गोली लगने से घायल हुए जवान आकाश कुमार को इलाज के लिए पहले चतरा सदर अस्पताल लाया गया. गंभीर अवस्था को देखते हुए बाद में उसे रांची रेफर कर दिया गया है. उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. 






घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की


दो अन्य जवान कृष्णा और संजय भी घायल हुए हैं. एसडीपीओ संदीप सुमन ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. बताया गया है कि चतरा सदर थाना और जोरी थाना बॉर्डर पर बैरियो जंगल में पुलिस और सुरक्षा बलों का दस्ता सर्च ऑपरेशन पर निकला था, तब घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा लेकर गोलियां चलाईं.कुछ नक्सलियों को गोली लगने की सूचना आ रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. सुरक्षा बल अभी भी जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. चतरा के उपायुक्त अबू इमरान और एसपी जवानों के शहीद होने की खबर पाकर चतरा सदर अस्पताल पहुंचे हैं.


Jharkhand Cabinet Expansion: चंपई सोरेन की कैबिनेट विस्तार की तारीख बदली, 8 फरवरी की जगह अब ये दिन किया गया तय