Jharkhand Chhath Puja Preparation: झारखंड में छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारियां जोरों पर हैं. यह पर्व शुक्रवार से शुरू होगा और इसके लिए कई तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रशासन ने छठ घाटों की सफाई शुरू कर दी है. लोग बाजारों में पूजा सामग्री खरीदने में व्यस्त हैं. छठ पूजा झारखंड (Jharkhand) के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है जहां परिवार एक साथ उत्सव में शामिल होते हैं. परिवार के सदस्य और रिश्तेदार दूर-दूर से आने लगे हैं, यहां तक कि कई को अपनी ट्रेन यात्रा के लिए आरक्षण हासिल करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. 4 दिवसीय उत्सव शुक्रवार को नहाय-खाय अनुष्ठान के साथ शुरू होगा और सोमवार की सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगा. जलाशयों और नदियों में मुख्य अनुष्ठान 30 अक्टूबर की शाम और अगले दिन सुबह होगा. हर साल, झारखंड के तालाबों, नदियों, जलाशयों और झीलों में बड़ी संख्या में भक्त उगते और डूबते सूरज की पूजा करने के लिए इकट्ठा होते हैं. 


महंगाई ने किया परेशान 
बाजारों में आवश्यक पूजा सामग्री जैसे उपले, सूखी लकड़ी, टोकरियां, नारियल, नींबू और मिट्टी के दीये उपलब्ध हैं. हालांकि, महंगाई भी कई लोगों के लिए चिंता का कारण है. रांची के अपर बाजार क्षेत्र निवासी राधा कृष्ण पांडेय ने बताया कि, ''पूजा सामग्री के दामों में इस साल 2021 की तुलना में 15-20 फीसदी की वृद्धि हुई है. घी के दाम में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 100 रुपये प्रति किलो बढ़े हैं. इसी तरह आटा और चावल के दाम 4 से 5 रुपये प्रति किलो बढ़े हैं.''


सीएम ने लिया था छठ घाटों का जायजा
इस बीच, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को रांची के कांके बांध और हटनिया तालाब में छठ घाटों पर प्रशासनिक तैयारियों, त्योहारों के लिए स्वच्छता, सुरक्षा उपायों और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया था. सीएम घाटों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने को भी कहा था.


किए गए हैं इंतजाम 
रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि इस साल तालाबों और अन्य जलाशयों में जलस्तर कुछ ज्यादा है. उन्होंने कहा कि, ''हम संवेदनशील जलाशयों की बैरिकेडिंग कर रहे हैं और खतरे वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर रहे हैं. छठ घाटों पर साफ-सफाई और बिजली की उचित आपूर्ति सुनिश्चित की गई है.'' रांची की मेयर आशा लकड़ा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने बृहस्पतिार को शहर के विभिन्न तालाबों का निरीक्षण भी किया था. 


ये भी पढ़ें: 


Chhath Puja 2022: छठ महापर्व को लेकर रांची पुलिस तैयार, ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बड़ा बदलाव


Jharkhand: 2 साल का बच्चा, पेट में 350 से अधिक पत्थर, डॉक्टरों ने की सर्जरी...और फिर जो हुआ वो आप खुद पढ़ें