Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित जिलों (naxal affected districts) में आये दिन नक्सली वारदात (Naxalite incident) होती रहती है. इन जिलों में पुलिस कप्तान के ऊपर सबसे अधिक जिम्मेदारी होती है ,जिले के एसपी को अपने जवानों की सुरक्षा के साथ साथ आम नागरिकों की सुरक्षा के साथ ही सरकारी संपत्ति की सुरक्षा करना भी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है. वहीं घोर नक्सल इलाकों का दौरा भी जिले के SP के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होती है.


नक्सलियों ने लगाया था वाहनों में आग
इन दिनों नक्सल प्रभावित जिले के एक एसपी अपने टशन की वजह से काफी सुर्खियों में बने हुए हैं, दरअसल छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कुछ दिन पहले नक्सलियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लगे 5 वाहनों को आग हवाले करने के बाद काम बंद करने की धमकी ठेकेदार और वहां के मजदूरों को दी थी. जिसके बाद इस घटना की जानकारी मिलने के बाद खुद कांकेर के एसपी शलभ सिन्हा अपने कुछ जवानों की टीम के साथ बुलेट मोटरसाइकिल में घटनास्थल पहुंच गए और यहां घटनास्थल का मुआयना करने के बाद आसपास के ग्रामीणों  के साथ जन चौपाल लगाई.


5 वाहनों को किया था आग के हवाले
 ग्रामीणों ने बताया कि उनके एरिया में कलमुच्चै इलाके में PMGSY के तहत सड़क निर्माण का काम पिछले एक महीने से शुरू किया गया है लेकिन दो दिन पहले नक्सलियो ने इस सड़क निर्माण कार्य मे लगे एक JCB वाहन समेत 2 हाइवा, 2 मिक्चर मशीन में आग लगा दी. सरकार गांव को शहर से जोड़ने के लिए सड़क बनाना चाहती हैं लेकिन नक्सली उनके गांव में सड़क बनने नहीं दे रहे हैं, और गांव वालों को भी सड़क बनाने में सहयोग करने पर जान से मारने की धमकी दी है, सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


Janjgir Champa News: प्रेमी ने प्रेमिका से लिखवाया सुसाइड नोट फिर रेप के बाद कर दी हत्या, फिर ऐसे हुआ खुलासा


एसपी ने कहा मेरी निगरानी में बनेगी सड़क
कांकेर के एसपी सलभ सिन्हा ने ग्रामीणों को भरोसे में लेते हुए कहा कि सड़क अब यहीं से बनेगी और किसी तरह की कोई जनहानि नहीं होगी. उन्होंने कहा कि वे खुद इस सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेंगे साथ ही पूरी सुरक्षा के बीच सड़क को पूरा कराया जाएगा.दरअसल  घटना के दूसरे दिन ही एसपी अपने जवानों की टीम के साथ मोटरसाइकिल लेकर उसी जगह पहुंचे जहां नक्सलियों ने वाहनों में आगजनी की थी, घटनास्थल का मुआयना करने के बाद एसपी ग्रामीणों के साथ जन चौपाल लगाकर कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य नहीं रुकने देंगे. इस इलाके में जितने भी निर्माण कार्य कर रहे हैं और जो भी एजेंसी काम कर रही है उनके कार्यों के दौरान पुलिस पूरी सुरक्षा देगी  उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि नक्सल संगठन इस क्षेत्र में बिल्कुल कमजोर हो गया है. जिस वजह से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और दहशत फैलाने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और विकास कार्यों में बाधा पहुंचा रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Janjgir-Champa News: छाता जंगल में हो रही पेड़ों की अवैध कटाई, कांग्रेस नेता पर लग रहे ये आरोप