Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड चुनाव में चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी एलजेपी-रामविलास को एनडीए गठबंधन की तरफ से एक सीट मिली है. इस पर चिराग की क्या प्रतिक्रिया है और वह इसे किस रूप में देखते हैं इसको लेकर उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. चिराग पासवान ने कहा कि वह इससे संतुष्ट हैं. चिराग ने साथ ही कहा कि वह गठबंधन के सहयोगी को परेशानी में नहीं डाल सकते. 


2019 के विधानसभा चुनाव एलजेपी ने 33 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार उसे गठबंधन की तरफ से केवल एक सीट मिली है. इसे चिराग किस रूप में देखते हैं, क्या वह संतुष्ट हैं? चिराग ने इस  सवाल पर कहा, ''बिहार में हमने 137 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा था तो गठबंधन में यह तो नहीं कह सकता कि हमें 137 सीटें दे दें. मैंने सिर्फ चार-पांच सीटों के नाम दिए थे कि इनमें से हमें दे दीजिए. हमने कोई नंबर नहीं रखा था. मैं अपने सहयोगी को परेशानी में नहीं डालना चाहता. एक ईमानदार सहयोगी की भूमिका होती है कि वह अपने साथी को सरकार बनाने में मदद करे.''


मैंने सीट की नहीं रखी थी शर्त - चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि ''मेरी केवल एक चिंता यह थी कि 4-5 सीट है. इनमें से कोई दे दी जाए. इसी पर बात थी. मुझे एक सीट मिलने पर कोई दिक्कत नहीं है. मैं बहुत खुश हूं. मेरा झारखंड में एक विधायक हो जाएगा. जब से पार्टी की स्थापना हुई है झारखंड में हमारी मौजूदगी नहीं हुई. एक एंट्री डोर खुलेगा.''


पीएम मोदी के साथ मेरा अच्छा तालमेल - चिराग 
वहीं, अक्सर ऐसी चर्चाएं चलती हैं कि एनडीए सहयोगियों के बीच तालमेल नहीं बैठ रहा है. इस पर चिराग ने कहा, ''मेरी प्रधानमंत्री जी के साथ तालमेल ना बैठे यह सवाल ही नहीं है. मैं तो उन परिस्थितियों में भी पीएम के साथ था जब एनडीए के साथ नहीं था. मैं वैकल्पिक गठबंधन का भी हिस्सा नहीं था. उस वक्त भी मेरा समर्पण पूरी तरह से प्रधानमंत्री की तरफ था. मीडिया जिसे मुद्दे कहता है वे मेरी चिंताए हैं. समाज के उस वर्ग के लिए जिसके लिए मेरा नेता रामविलास जी ने अपनी बात मुखरता से बुलंद करने का काम किया था. उन्हीं की नीति और सिद्धांतों पर चलते हुए अगर उस समाज के साथ कहीं कोई पर अन्याय होता है तो यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि सरकार को अवगत कराऊं.''


गिरिराज सिंह के बयान पर चिराग की प्रतिक्रिया
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के हिंदू-मुस्लिम बयानों को लेकर चिराग पासवान ने भी प्रतिक्रिया दी. चिराग ने कहा, ''मैं पीएम मोदी की सोच से चलता हूं जिसमें वह सबका साथ और सबका विकास की बात करते हैं. लेकिन कई ऐसे संगठन और नेता हैं जो अपनी सोच को बढ़-चढ़ कर सामने रखते हैं हर किसी की बात का समर्थन करना, यह जरूरी नहीं.''


ये भी पढ़ें- '12-13 सीट से कम कबूल नहीं', झारखंड में सीट शेयरिंग पर RJD ने बढ़ाई इंडिया गठबंधन की टेंशन!