NDA Seat Sharing in Jharkhan Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले सीट बंटवारे पर मंथन तेज हो गया है. वहीं, बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन में लगभग सीटों का बंटवारा तय है. हालांकि, चिराग पासवान की LJP (रामविलास) की ओर से अभी सहमति नहीं बनी है. झारखंड में बीजेपी चिराग पासवान को अपने कोटे से एक सीट देने को तैयार है, लेकिन सूत्रों की मानें तो चिराग इस पर तैयार नहीं हैं. ऐसे में वह अपने कैडर को संतुष्ट रखने के लिए झारखंड की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकते हैं. फिलहाल, चिराग पासवान वो विदेश दौरे पर हैं और लौटते ही इस पर अपना रुख साफ करेंगे. 


झारखंड में NDA ने अब तक जो फॉर्मूला तय किया है, उसके हिसाब से बीजेपी खुद 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और आजसू को 11 सीटें दी गई हैं. वहीं, जेडीयू दो सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि, अगर चिराग पासवान एक सीट के लिए मान जाते हैं तो बीजेपी अपने कोटे में से वह सीट एलजेपी (रामविलास) को दे देगी और खुद 67 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 


झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा
चुनाव आयोग की तरफ से झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मंगलवार (15 अक्टूबर) की दोपहर तक कर दिया जाएगा. इसी के साथ राज्य में आचार संहिता भी लग जाएगी. बीजेपी चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा की ओर से कहा गया था कि एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन चुकी है. पहली कैंडिडेट लिस्ट भी दो से तीन दिन के अंदर जारी कर दी जाएगी. 


मंजू कुमारी पिता के साथ बीजेपी में शामिल
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मंजू कुमारी अपने पिता और पूर्व विधायक सुकर रविदास के साथ बीजेपी में शामिल हो गई हैं. इसी के साथ चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पिछले चुनाव में बीजेपी हेमंत सोरेन की सरकार से मात खा गई थी. ऐसे में इस बार कोई कसर न छोड़ते हुए झारखंड के मजबूत चेहरों को अपने साथ करने में लगी है. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: झारखंड में JDU ने इतनी सीटों पर दावा ठोका, CM नीतीश के पास पहुंची लिस्ट, टेंशन में BJP!