Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर धीरे-धीरे सियासी हलचल और बढ़ती जा रही है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) भी राज्य में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. खुद पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अपना रुख साफ किया है. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ेगी या फिर अकेले ही मैदान में उतरेगी.


रांची में मीडिया से बातचीत में झारखंड विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "हमारी राज्य इकाई इस विषय पर चर्चा कर रही है. हम तमाम तरीके के विकल्प लेकर आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं.''






झारखंड में LJP का मज़बूत जनाधार- चिराग पासवान


उन्होंने आगे कहा, ''जहां एक तरफ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की सोच है तो वहीं अकेले चुनाव लड़ने पर भी पार्टी विचार कर रही है. झारखंड में लोक जनशक्ति पार्टी का एक मज़बूत जनाधार रहा है, मेरा जब जन्म हुआ था तब बिहार-झारखंड एक ही राज्य थे तो यह मेरी जन्मभूमि भी और मेरे पिता की कर्मभूमि भी रही है. पार्टी यहां चुनाव लड़ेगी, यह फैसला किया गया है. 


गठबंधन या अकेले चुनाव लड़ने पर चर्चा जारी- चिराग पासवान


केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान गठबंधन या अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''अब गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे या अकेले इस पर चर्चा जारी है और बताया जाएगा. मुझे लगता है कि जब तक अधिसूचना आएगी, तब तक इसे भी अंतिम रूप दे दिया जाएगा.'


इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार (28 सितंबर) को घोषणा की कि थी भारतीय जनता पार्टी (BJP) झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और जनता दल (यूनाइटेड) के साथ मिलकर लड़ेगी.


बता दें कि झारखंड में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. उम्मीद की जा रही है कि निर्वाचन आयोग की ओर से जल्द ही चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: झारखंड में BJP ने तय किया सभी 81 सीटों का प्लान, आजसू इतनी सीटों पर लड़ सकती है चुनाव