Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड की राजनीतिक फिजा में चुनावी रंग घुल रहा है. राजनीतिक दलों के बीच सरगर्मी बढ़ी हुई है. सीट बंटवारे पर भी माथापच्ची शुरू हो गयी है. मजबूत पकड़ का दावा किया जा रहा है. सभाओं के जरिये भीड़ बटोरकर उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश हो रही है. इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Lok Janshakti Party Ramvilas President Chirag Paswan) आज (रविवार) धनबाद (Dhanbad) पहुंचे.


एनडीए गठबंधन की ओर से आयोजित जन आक्रोश रैली में उन्होंने शिरकत की. झारखंड दौरे पर आये चिराग पासवान पूरे लय में दिखे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में हमारा संगठन काफी मजबूत है. झारखंड के सभी जिलों में पार्टी की पकड़ है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास एनडीए गठबंधन के साथ है.


 






क्या बीजेपी के साथ झारखंड में चुनाव लड़ेगी लोजपा रामविलास?


केंद्रीय मंत्री ने कहा, "झारखंड में विधानसभा का चुनाव साथ मिलकर लड़ने की बातचीत चल रही है. बीजेपी के साथ बातचीत सकारात्मक रहने पर हमारी पार्टी एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी. बातचीत का नतीजा सकारात्मक नहीं निकलने पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अकेले चुनाव लड़ने में भी सक्षम है." 


NDA गठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल पर बोले चिराग पासवान


गठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया. चिराग पासवान ने कहा कि फैसला बीजेपी और झारखंड लोजपा रामविलास की बैठक में होगा. बैठक के बाद सीट शेयरिंग का फार्मूला सामने आ जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होने के बाद स्थिति साफ होने की उम्मीद है.


इससे पहले बोकारो पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. बोकारो में उन्होंने नया मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बता दें कि चिराग पासवान बिहार से बाहर लोजपा रामविलास का विस्तार करने की कोशिश में हैं. इस लिहाज से चिराग पासवान का झारखंड दौरा काफी अहम माना जा रहा है. चिराग पासवान के बयान से झारखंड बीजेपी में भी सीट बंटवारे की चिंता बढ़ गई है.


ये भी पढ़ें-


झारखंड में BJP ने तय किया सभी 81 सीटों का प्लान, आजसू इतनी सीटों पर लड़ सकती है चुनाव