Jharkhand News: चंपई सोरेन और महागठबंधन के चार और विधायकों ने राजभवन में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. बुधवार को चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया था. मुलाकात के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि हमने नई सरकार पेश करने का दावा पेश किया है. जल्दी सरकार गठन करने की प्रक्रिया को लेकर बात हुई है. राज्यपाल महोदय ने कहा है कि जल्द ही इसे करेंगे. विधायकों से राज्यपाल ने कहा कि वो शुक्रवार को उन्हें सूचित करेंगे. विधायकों ने कहा कि वो इंतजार करेंगे.
सभी विधायक एकजुट हैं- चंपई सोरेन
विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि हम एकजुट हैं. सभी 43 विधायक सर्किट हाउस में ठहरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने सरकार बनाने के हमारे अनुरोध पर जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया.
चंपई सोरेन के साथ राजभवन पहुंचे थे ये नेता
चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक सत्यानंद भोक्ता, भाकपा (माले) एल के विधायक विनोद सिंह और विधायक प्रदीप यादव भी थे.
हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में, चंपई सोरेन को शपथ का इंतजार...तो झारखंड में कौन ले रहा फैसला?
विनोद सिंह ने राजभवन में प्रवेश करने से पहले कहा, ‘‘राज्यपाल से सरकार बनाने के हमारे दावे को जल्द से जल्द स्वीकार करने का अनुरोध करेंगे.’’ राज्यपाल ने राज्य में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन को शाम साढ़े पांच बजे मिलने का समय दिया था.
बुधवार को गिरफ्तार हुए थे हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन को बुधवार रात यहां धनशोधन मामले में सात घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चंपई सोरेन जेएमएम विधायक दल के नेता चुने गए थे. वो फिलहाल राज्य के परिवहन मंत्री हैं.