Jharkhand News: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जैसे-जैसे चुनाव की डेट नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर हमला बोलते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के सदन के एक भाषण पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने पलटवार करते हुए जमकर निशाना साधा है.


दरअसल, सीएम सोरेन ने सदन में कहा कि, हमारा देश बाहर ठगों के देश के रूप में जाना जाने लगा है. वहीं इस पर जवाब देते हुए बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, 'चोर मचाए शोर. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. हमारे पूर्वजों की दूरदृष्टि कमाल की थी, उन्होंने भविष्य को देखते हुए मुहावरे तैयार किए.'






'महंगे वकीलों पर करोड़ों खर्च कर रहे सोरेन'


वहीं एक अन्य ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी झारखंड की जनता के लिए आवास, मुफ्त राशन, गैस कनेक्शन आदि कई सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं. जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी जनता का काम करने की बजाय अपने भ्रष्टाचार का सिंडिकेट बचाने के लिए महंगे वकीलों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं. परिवार केंद्रित सत्ता से झारखंड को मुक्ति दिलाने के लिए हेमंत सरकार का पतन अति आवश्यक है.'


लगातार सीएम सोरेन पर बोल रहे हमला


वहीं इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि, झारखंड के पुराने लोग भी जानते हैं और बातचीत में हमें बताते हैं कि आदिवासियों की जितनी जमीन अंग्रेजों ने नहीं लूटी, जितना जमीन बड़े से बड़ा राजा और जमींदार नहीं लूट सका, उससे ज्यादा सोरेन परिवार ने गरीब आदिवासियों की जमीन हड़प लिया है, अपने नाम लिखा लिया है.



यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: झारखंड में भाषण के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने पर बोले ओवैसी, कहा- 'क्या तुम्हें जाकिर...'