14 New Air Routes And Three More Airports in Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में नवनिर्मित इंटरनेशनल एयरपोर्ट राष्ट्र को समर्पित किया. इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि, झारखंड को 3 और हवाई अड्डे मिलने वाले हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए राज्य में 14 नए हवाई मार्ग उपलब्ध कराए जाएंगे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि झारखंड के दुमका (Dumka), बोकारो (Bokaro) और जमशेदपुर (Jamshedpur) में भी एयरपोर्ट को जल्द ऑपरेशनल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये हवाई चप्पल पहनने वालों की सुगम हवाई यात्रा की प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना को जमीन पर उतारने की दिशा में ठोस कदम है.
ढाई करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा
केंद्रीय मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया कहा कि जहां हवाई अड्डा बनता है आर्थिक विकास वहीं से शुरू हो जाता है. सिंधिया ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट से मौजूदा समय में 5 लाख लोगों के आवागमन की सुविधा है. उन्होंने कहा कि इससे करीब ढाई करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. आज पहली फ्लाइट देवघर-कोलकाता की फ्लाइट इंडिगो की तरफ से संचालित हुई.
'पीएम मोदी ने पूरा किया सपना'
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट का जो सपना 2010 में देखा गया था, उसे पीएम मोदी ने पूरा किया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें: