Jharkhand CM Champai Soren On BJP: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) ने जमीन मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया है. चंपई सोरेन ने तंज कसते हुए कहा है कि जो भी बीजेपी के आगे झुक जाता है, उसके खिलाफ कोई जांच नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी ऐसा ही करते तो उनके खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं होती.
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- 'हेमंत बाबू अगर विपक्ष की बात मान लेते, उनके सामने झुक जाते तो उनके खिलाफ ना कोई जांच होती, ना ही कार्रवाई. भानु प्रताप शाही से लेकर अजित पवार, छगन भुजबल एवं हिमंता बिस्वा सरमा तक, इसके कई उदाहरण हैं.''
चंपई सोरेन का विपक्ष पर हमला
चंपई सोरेन ने प्रदेश में आदिवासियों की जमीन का मसला भी उठाया और जंगलों को फिर से हरा भरा करने की बात कही. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने लिखा- ''अगर ये एजेंसियां वाकई आदिवासियों की जमीन को लेकर गंभीर हैं तो रांची जैसे कई शहर हमारी जमीनों पर बसे हैं. आइये, जांच कीजिए और हमारी जमीनें, हमारे जंगल लौटा दीजिए, इन शहरों को फिर से हरा भरा बना दीजिए.''
हेमंत सोरेन का क्या है मामला?
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने 31 जनवरी को जमीन घोटाले से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया था. ईडी ने कथित तौर पर जमीन पर अवैध कब्जा के मामले से जुड़े धनशोधन के आरोपों को लेकर कई घंटे तक पूछताछ के बाद सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. 20 जनवरी से पहले ED ने हेमंत को 7 समन जारी किए थे लेकिन वो पेश नहीं हुए. 8वें समन के बाद सोरेन ने अपना बयान दर्ज कराया था. वो फिलहाल बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं. बता दें कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद JMM नेता चंपई सोरेन को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था.
ये भी पढ़ें: