Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को जमानत मिलने पर सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मामले में न्याय मिला. उन्होंने कहा कि सत्य को पराजित नहीं किया जा सकता है. हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाई कोर्ट ने जमानत दी है और वह कल  (29 जून) रांची की जेल से रिहा हो सकते हैं. 


चंपई सोरेन ने हेमंत सोरेन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए 'एक्स' पर लिखा, ''सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं.'' इसके साथ ही उन्होंने 'जस्टिस डिलिवर्ड' हैशटैग का इस्तेमाल किया. बता दें कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और चंपई सोरेन को सीएम बनाए जाने के नाम पर मुहर लगी थी. चंपई सोरेन ने फ्लोर टेस्ट पास किया था और वह फरवरी से झारखंड की कमान संभाल रहे हैं. 






क्या फिर सीएम बनेंगे हेमंत?
चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के करीबियों में गिने जाते हैं. अब ऐसी अटकलें भी हैं कि चंपई सोरेन की जगह हेमंत फिर राज्य की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. हालांकि अभी पार्टी की ओर से कुछ भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. वैसे पार्टी की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा है कि इस पर निर्णय जेएमएम को लेना है और जो फैसला लिया जाएगा स्वीकार किया जाएगा. 


हेमंत के बेल पर ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया
हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की तरफ से बधाई आ रही है. शिवसेना-यूबीटी, टीएमसी और आप समेत कई पार्टियों के नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि ''हेमंत सोरेन को इस केस के कारण पद से इस्तीफा देना पड़ा था लेकिन उन्हें आज हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. मैं इससे बेहद खुश हूं और वह जल्द ही अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत करेंगे.''


ये भी पढ़ें - 'यह जमानत दिखाती है कि...', झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को बेल मिलने पर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी