Jharkhand News: झारखंड में बुधवार को नए सीएम की घोषणा कर दी गई. हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी से पहले चंपई सोरेन के नाम की घोषणा अगले सीएम के रूप में कर दी थी. उधर, चंपई सोरेन समेत पांच विधायकों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने जाएगा. उन्हें राज्यपाल ने शाम साढ़े 5 बजे मिलने का समय दिया है. चंपई सोरेन चाहते हैं कि जल्द से जल्द शपथ ग्रहण कराया जाए.


प्रतिनिधिमंडल में चंपई सोरेन के अलावा कांग्रेस के आलमगीर आलम,  आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता, सीपीआई (एमएल) के विनोद सिंह, झाविमो को प्रदीप यादव रहेंगे. झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटें हैं. इनमें से जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई(एमएल) शामिल है. जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17, आरजेडी और सीपीआई(एमएल) के एक-एक विधायक हैं. सत्तापक्ष की कुल संख्या 48 है जबकि विपक्ष में बीजेपी के 26, आजसू के तीन और एनसीपी के एक विधायक हैं, जबकि राज्य में निर्दलीय विधायकों की संख्या दो है.


ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजे गए हेमंत सोरेन


गुरुवार (1 फरवरी) को कोर्ट ने हेमंत सोरेन को एक दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया. ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी. अब कल यानी शुक्रवार 2 फरवरी को ईडी की रिमांड की मांग पर कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी. बहस के बाद कोर्ट ने रिमांड की मांग पर फैसला सुरक्षित रख लिया. हेमंत सोरेन होटवार जेल भेजे जा रहे हैं जहां पर अपर डिवीजन सेल में उन्हें रखा जायेगा.


हेमंत सोरेन को बुधवार को ईडी ने सात घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. ईडी की हिरासत में ही वो राज्यपाल से मिले और अपना इस्तीफा सौंप दिया. राजभवन से ईडी उन्हें दफ्तर लेकर गई और वहां पर कुछ औपचारिकता पूरी करने के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. 


हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना, बाबूलाल मरांडी ने पूछ दिया ये सवाल