Jharkhand News: झारखंड में उर्दू के सहायक शिक्षकों की भर्ती होगी. राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने सात हजार से अधिक पदों को सृजित करने की मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री कार्यलय ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि सीएम सोरेन ने राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू के लिए सहायक शिक्षकों के 7232 पद सृजन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी. इनमें प्राथमिक विद्यालयों (वर्ग 1 से 5) के लिए 5478 और उच्च प्राथमिक (वर्ग 6 से 8 ) विद्यालयों में 1754 पद शामिल हैं.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार (22 जनवरी) को जानकारी दी, "सीएम सोरेन ने टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव रांची में 2500 कौशल प्राप्त युवाओं को ऑफर लेटर सौंपा. मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में बेहतर उद्योग पॉलिसी बनाई गई है. युवाओं को रोजगार से जोड़ने का सिलसिला जारी.सीएम ने वैसे 7 श्रमिकों को भी ऑफर लेटर प्रदान किया गया, जिन्हें देश के विभिन्न राज्यों से रेस्क्यू कर वापस लाया गया था. इनमें से 2 उत्तरकाशी टनल, 3 तमिलनाडु एवं 1 श्रमिक को दुबई से रेस्क्यू किया गया था. ऑफर लेटर पाने वालों में एक दिव्यांग भी हैं."
ED ने झारखंड के CM हेमंत सोरेन को भेजा नोटिस, दूसरे राउंड की पूछताछ के लिए बुलाया
वहीं सीएम सोरेने ने कहा, "जब कोविड के प्रभाव का धुंध हटने लगा तब कैसे आगे रोजगार सृजन हो, उस पर हम आगे बढ़े. नहीं तो झारखण्ड खनिज संपदाओं को निकालने के लिए ही जाना जाता था. हमने राज्य को आगे बढ़ाने के लिए अपैरल उद्योग को आगे बढ़ाने का काम किया. मुझे खुशी है आज यहां 90 प्रतिशत महिलाएं काम कर रही हैं. आपकी सरकार ने कानून भी बनाया है कि निजी क्षेत्र में स्थानीय को 75 प्रतिशत रोजगार मिले. नीति बनाने के पश्चात हमने 56 हजार से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार हेतु ऑफर लेटर देने का भी काम किया है. यहां काम करने वाले लोगों ने मेहनत कर अपने हुनर को निखारा है. आपकी कंपनियों ने इसमें महती भूमिका निभाई है. यह देखकर खुशी होती है कि आज झारखण्ड के हमारे युवा आगे बढ़ रहे हैं. आज यहां जिन 2500 युवाओं को ऑफर लेटर मिल रहा है उन सभी को मेरी हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. राज्य के सर्वांगीण विकास में आप भी भागीदार बने, यही कामना करता हूं."